ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं ऋषि सुनक – Up18 News

ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं ऋषि सुनक

INTERNATIONAL

 

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के इस्तीफ़े के बाद एक बार फिर ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद की रेस में आगे दिख रहे हैं. भारतीय मूल के सुनक को कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता और पीएम पद के नामांकन के लिए 100 सांसदों के समर्थन की ज़रूरत होगी.

पूर्व चांसलर सुनक के पास फिलहाल 93 सांसदों का समर्थन है. हालांकि उनके कैंपेन से जुड़े एक सूत्र ने दावा किया है कि उन्हें 100 सांसदों का समर्थन मिल चुका है.
पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी पीएम पद की रेस में दिख रहे हैं. उन्हें 44 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. बोरिस जॉनसन छुट्टियां मनाने गए थे लेकिन राजनीतिक हालात बदलने के बाद अब वो लंदन लौट रहे हैं.

पेनी मॉरडॉन्ट पहले नेता थे जिन्होंने खुद को दावेदार बताया था और उन्हें अब तक कुल 21 सांसदों का समर्थन मिला है.

बोरिस जॉनसन का समर्थन कर रहे व्यापार मंत्री सर जेम्स डूडरिज ने बीबीसी को बताया कि ‘‘वो (बोरिस) घर लौट रहे हैं और इस रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं.’’

हालांकि अब तक ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन दोनों ने आधिकारिक तौर पर चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया है लेकिन समर्थकों को चुप भी नहीं कराया है.

बोरिस जॉनसन डोमिनिकन रिपब्लिक में छुट्टियां मना रहे थे लेकिन अब वो शनिवार सुबह तक लंदन लौट आएंगे.

स्काई न्यूज़ ने विमान में बैठे जॉनसन की एक तस्वीर जारी की जिसमें वो पत्नी और बच्चों के साथ थे. विमान में सवार उनके रिपोर्टर ने कहा कि पूर्व पीएम को यात्रियों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, “कुछ उनके समर्थन में थे और कुछ लोग थोड़ी हैरानी में दिख रहे थे.”

क्या बोले समर्थक?

ऋषि सुनक के समर्थकों ने बीबीसी को बताया कि बैलेट पेपर के लिए ज़रूरी 100 सांसदों का समर्थन उन्हें मिल चुका है.

सुनक को वरिष्ठ सांसदों से समर्थन मिला है, इनमें पूर्व चांसलर और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद, सिक्योरिटी मंत्री टॉम टुगेंधात और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक का समर्थन शामिल है.

साजिद जाविद ने कहा, ‘‘यह बेशक स्पष्ट है कि जो हमें फिलहाल चाहिए वो ऋषि सुनक में है. वो पार्टी का नेतृत्व करने और देश को आगे ले जाने के लिए सही शख्स हैं.’’

सुनक के एक अन्य समर्थक टोबियास एलवुड ने बताया कि ऋषि सुनक का समर्थन करने वाले वो 100वें सांसद हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘यह विश्वसनीय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व वाली सरकार के लिए संवेदनशील, मध्यमार्गी, स्थिर और वित्तीय रूप से ज़िम्मेदार शख़्स को इस पद पर होना चाहिए.”

बोरिस जॉनसन के एक समर्थक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के पास समर्थन भी है और जीत भी सकते हैं.

 

Dr. Bhanu Pratap Singh