agra vikas manch

आगरा शहर में नहीं दिखाई देंगे विक्षिप्त, आगरा विकास मंच का नया प्रकल्प शुरू, साध्वी वैराग्य निधि महाराज ने कहा- प्रभु भक्ति से मन को ठीक करें

HEALTH

एडीजीसी गौरव जैन, विमल जैन, शिवकुमार शर्मा नए प्रकल्प को संभालेंगे

संस्थान के निदेशक के आग्रह पर सुनील कुमार जैन ने कहा- पूरी मदद करेंगे

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान क हरियाली-स्वच्छता को सराहा, खरीदारी भी की

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा विकास मंच ने हृदय ऑपरेशन, मस्तिष्क रोग, नेत्रदान, देहदान, पौधारोपण, नक्षत्र वाटिका के साथ मानसिक रोगियों के लिए प्रकल्प शुरू कर दिया है। इसका शुभारंभ शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में परमविदुषी वैराग्य निधि महाराज साहब की निश्रा में हुआ। इसके तहत शहर में इधर-उधर घूमने वाले मानसिक रोगियों को संस्थान में भर्ती कराया जाएगा। संस्थान में भर्ती जो मरीज स्वस्थ हो गए हैं और वे यहां से जाना चाहते हैं तो उन्हें रामलाल आश्रम में सहारा दिया जाएगा। संस्थान की व्यवस्थाओं को मुक्तकंठ से सराहा गया। हरियाली और स्वच्छता ने हर किसी को मोह लिया। मानसिक रोगियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी देखकर सब अंचभित रह गए। अधिकांश लोगों ने खरीदारी कर मनोबल बढ़ाया। मिष्ठान्न भी वितरित किया गया।

 

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि नया प्रकल्प शुरू कर रहे हैं। डॉ. बृजेश अग्रवाल यहां तक लाए हैं। जब हम शहर में जाते हैं तो अनेक लोग विक्षिप्त अवस्था में मिलते हैं। बड़ा दुख होता है। हमने पता किया तो मालूम हुआ कि मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती कराने के लिए कोर्ट की भी अनुमति लेनी पड़ती है। हम भी सभी अनुमतियां लेकर मानसिक रोगियों को लाएंगे।

vairagya nidhi maharaj in arga
मानसिक आरोग्यशाला में रोगियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को अवलोकन करतीं वैराग्य निधि महाराज। साथ में निदेशक डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार और आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन।

असल में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान वैराग्य निधि महाराज साहब के प्रवचन का कार्यक्रम था। इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार ने मदद का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि  हमारे यहां डोरमीटरी बहुत अच्छी बनी हुई है। इसे चला सकें तो अच्छा होगा। हम लोग संस्थान में दिन में डे केयर ओल्ड एज होम शुरू करना चाहते हैं। जो लोग दिन में काम करते हैं और अपने बुजुर्गों की देखभाल नहीं कर पाते हैं, उनके लिए सुविधा होगी। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य प्रदान करना है।

 

आगरा विकास मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि हम यहां इसलिए आए हैं ताकि आपका मन ठीक हो सके। स्वयं को ऐसा महसूस करें जैसे कि हम करते हैं। यह मानसिक स्वास्थ्य संस्थान बहुत अच्छा है। यहां हम मान का सम्मान करने आए हैं। सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन कुछ काम समाज को करने होते हैं। निदेशक डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार ने जो भी आवश्यकताएं बताई हैं, आगरा विकास मंच उन्हें पूरा करेगा। मानसिक रोगियों को संस्थान में लाने का जिम्मा आगरा विकास मंच ने गौरव जैन (एडीजीसी), विमल जैन, रामलाल आश्रम के शिवकुमार शर्मा को दिया गया है। इन्हें मंच पर बुलाकर परिचय भी कराया गया। मंच के महामंत्री सुशील जैन ने संचालन करते हुए आशा जताई कि प्रवचन सुनने के बाद सभी लोग शीघ्र स्वस्थ होंगे।

dr gyan prakash
प्रवचन सुनते बाएं से डॉ. दिनेश राठौर, डॉ. शरद पालीवाल, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार, डॉ. अरुण जैन आदि।

वैराग्य़ निधि महाराज ने ‘आरोग्य और आनंद’ पर प्रभावकारी व्याख्यान दिया। उन्होंने कई उदाहरण देकर समझाया कि मीरा की तरह प्रभु की भक्ति करें कि जहर भी अमृत बन जाए। प्रभु भक्ति से मन को ठीक करें तो हमारा तन भी ठीक हो जाएगा। एकदूसरे को सहयोग करे। उन्होंने पागल शब्द की व्याख्या करते हुए कहा- जो प्रभु को पाने के लिए स्वयं को गलाए, वह पागल है। इस दृष्टि से पागल होना सौभाग्य की बात है। ज्यादा से ज्यादा खुशियां पानी हैं। उन्होंने सबसे कहलवाया- आई लव माई इंडिया। उन्होंने सभी को शीघ्र स्वस्थ्य होने का आशीर्वाद भी दिया।

 

इस अवसर पर दुष्यतं जैन ने भजन प्रस्तुत कर सबको भावविभोर कर दिया। डॉ. राधेश्याम पारीक, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. अरुण जैन, संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश राठौर, डॉ. शरद पालीवाल, विजय सेठिया, ध्रुव जैन, शांता जैन, ममता जैन, कविता जैन, नीलिमा सेठिया, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh