Agra, Uttar Pradesh, India. माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कोरोना काल की कठिन परिस्थितियों के बाद एक लंबे समय के बाद विद्यालय परिसर में किसी समारोह का आयोजन हुआ कड़कड़ाती ठंड में भी छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यालय में इस गौरवशाली आयोजन के लिए कक्षा छः से कक्षा बारह तक के विद्यार्थियों को ही बुलाया गया था। विद्यालय प्रबंधन ने कोरोना महामारी को पूरी तरह से ध्यान में रखकर इस समारोह का आयोजन सादगीपूर्ण तरीके से किया था। सभी उपस्थित लोगों ने मास्क लगाए हुए थे और पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए हुए थे।

प्रातः9 बजे मुख्य अतिथि और विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण बंसल, निदेशक स्पर्श बंसल और सुश्री सुरभि बंसल का आगमन हुआ I विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजीता रानी ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रवीण बंसल द्वारा झंडा रोहण किया गया। इसके साथ ही विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट और राष्ट्रगान की मधुर ध्वनि से गूँज उठा। इसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्या रंजीता रानी और अंकुर काबरा के साथ छात्रों ने तिरंगे को सलामी दी।

झंडा रोहण के इस कार्यक्रम के बाद सभी ने कार्यक्रम स्थल ‘सुंदरम की ओर प्रस्थान किया। यहाँ दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों ने देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। प्रत्येक प्रस्तुति के बाद तालियों की गड़गड़ाहट छात्रों का उत्साह वर्धन कर रही थी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला की अंतिम कड़ी के रूप में कक्षा आठ की छात्रा कौशिकी भट्टाचार्य द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या रंजीता रानी ने मुख्य अतिथि को मंच पर आमंत्रित किया। मुख्य अतिथि ने अपने देश, अपने ध्वज और अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए इस गौरवशाली दिवस के महत्व को बताया और इसके प्रति हमारे कर्तव्यों की भी चर्चा की।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024