Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। मथुरा। भारतीय संस्कृति के आराध्य मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या पुरी में 500 वर्ष के गौरवमयी संषर्घ के पश्चात श्री रामलला की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का सपना साकार हो रहा है। हजारों सन्तों व रामभक्तों के बलिदान और लाखों रामभक्तों की वर्षों की तपस्या के फलस्वरूप करोडों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक श्रीरामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या पुरी में भूमिपूजन के साथ शुरू हो रहा है।
प्राण न्यौछावर करने वाले सन्तों व रामभक्तों के लिए पुष्पांजलि अर्पित की गयी
हिन्दू जनमानस के लिए यह गौरवशाली ऐतिहासिक क्षण है इस उपलक्ष्य में आज श्रीदीर्धविष्णु मंदिर सेवा संस्थान के तत्वावधान में पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर श्री रामजन्म भूमि आन्दोलन में सक्रिय रूप से सहभगिता निभाने वाले कारसेवको द्वारा स्वामीनरायण मंदिर के महंत स्वामी भानु प्रसाद दास जी ,स्वामी राम जीवन दास, विहिप नेता आचार्य ब्रजेंद्र नागर, दीर्धविष्णु मंदिर के महंत कान्तानाथ चतुर्वेदी के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य विश्वकल्याणार्थ विश्वमंगल की कामना के साथ श्री यमुना जी का दुग्धाभिषेक व पूजन अर्चन किया और सकल मनोरथ सिद्धि के लिए मां श्री यमुना से प्रार्थना करते हुए इस कार्य सिद्धि के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सन्तों व रामभक्तों के लिए पुष्पांजलि अर्पित की गयी। यमुना पूजन में आचार्य देवदत्त शास्त्री देवो पंडित, आचार्य लालजीभाई शास्त्री, नियो नेटवर्क के निदेशक कैलाश गुप्ता, मथुरा नगर निगम के महापौर मुकेश आर्यबन्धु, बजरंग दल के पूर्व संयोजक योगेन्द्र चतुर्वेदी, बजरंग दल पूर्व संयोजक योगेश आवा, अजय गोयल, विहिप के जिलाउपाध्यक्ष लक्ष्मन प्रसाद शर्मा, निगम पार्षद रामदास चतुर्वेदी, भाजपा नेता नरेन्द्र सैनी, पार्षद रामकृष्ण चतुर्वेदी, बालकृष्ण चतुर्वेदी, लाल कृष्ण चतुर्वेदी, सुनील चतुर्वेदी, विष्णुदास अग्रवाल, काशीनाथ चतुर्वेदी, बालकृष्ण चतुर्वेदी, अजय शर्मा, राजीव कृष्ण अग्रवाल, संजीवकृष्ण पाठक, तरूण नागर, सूर्यकांत चतुर्वेदी, सतीश चतुर्वेदी, सचिन चतुर्वेदी, अरुण नागर, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
राम के मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर सभी को बधाई
ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के द्वारा महोली गांव के दुर्वासा ऋषि मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना करते हुए हवन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित प्रदेश सचिव वार्ड नंबर 37 पार्षद श्री पाल बघेल के द्वारा अपने आराध्य भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए पूरे मानव समाज के कल्याण के लिए हवन किया गया हवन के बाद सभी को प्रसाद के रूप में मिष्ठान वितरण किया गया स उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सभी देशवासियों को शुभ कामना के साथ बधाई स इस अवसर पर प्रदेश महासचिव चंद्रभान दीक्षित ,युवा जिलाध्यक्ष हरवीर चौधरी, शिवकुमार, संजय शर्मा, विक्रम मुद्गल , के के सारस्वत, मयंक संदीप प्रकाश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मथुरा रोटी बैंक द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ
अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर मथुरा रोटी बैंक द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ कर भगवान श्री राम की स्तुति कर स्थिति को यादगार बनाया।
अयोध्या में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन किया गया मथुरा के भी अनेक राम भक्त अयोध्या मैं इस कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक थे, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों की वजह से नहीं जा पाए। ऐसे में रोटी बैंक मथुरा के सदस्यों द्वारा यहीं रहकर श्री राम भजन एवं सुंदरकांड पाठ कर खुद को अयोध्या में शामिल होना महसूस किया। संस्था अध्यक्ष इंजीनियर योगेश शर्मा ने बताया कि आज भारत के लिए सदी का सबसे स्वर्णिम समय है जो हजारों सालों तक याद किया जाएगा इस लम्हे को अपने जीवन में पाकर हम सभी इसे यादगार बनाने के लिए इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं। इस कार्यक्रम में नितिन गर्ग सूरज गुप्ता गौरव मल्होत्रा बंटी सैनी यश मल्होत्रा संचित शर्मा समर्थ शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में प्रियाकान्तजू मंदिर पर हवन-यज्ञ
अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में श्रीधाम वृन्दावन के ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर में हवन यज्ञ किया गया । भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने हवन कर मंदिर के शीघ्र एवं निर्विघ्न निर्माण की कामना की। विप्रजनों ने मंगल श्लोको के साथ यज्ञ में आहुतियॉं डालकर प्रार्थना की कि श्रीराम मंदिर निर्माण सभी के लिये मंगलकारी हो ।
इस अवसर पर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा एवं प्रयासों के बाद सनातन धर्मालम्बियों को आज यह सौभाग्यशाली दिन देखने को मिला है । जब हमारे अराध्य प्रभु श्रीराम मंदिर को बनते हुये देख रहे हैं । उन्होने कहा कि टाट में श्री रामलला के दर्शन करना हर भक्त के लिये कष्टकारी था । लेकिन हम सभी ने श्रीराम की मर्यादा के अनुसार कानून का पालन करते हुये इतना कठिन समय प्रतीक्षा में व्यतीत किया है । आज दीपावली मनाने जैसा अवसर प्राप्त हुआ है ।
उन्होने कहा कि भगवान श्री राम ने रावण का अन्त कर मानव मात्र का कल्याण किया था । उसी प्रकार आज उनसे प्रार्थना है कि वे इस कोरोना वायरस रूपी रावण से हम सभी की रक्षा करेंगे । आध्यात्म और श्रीराम पर विश्वास करने वाले लोगों के लिये श्रीराम मंदिर का निर्माण निश्चित ही मंगलकारी रहेगा ।
इस अवसर पर विश्व शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा, रवि रावत, सतीश गर्ग, सुधीर कुमार वर्मा, अजय दुबे गजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा का बड़ा बयान - December 6, 2024
- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का आगरा जिला सम्मेलन अब 24 दिसंबर को, सुझावों के लिए वॉट्सअप नम्बर जारी - December 6, 2024
- स्वामी Sehjananda Saraswati: पर्यावरण को बचाने की जिद पर अड़ा एक साधु; बड़े नेताओं ने किया समर्थन - December 6, 2024