उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर की भर्तियां की जा रही हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से अलग-अलग विभागों में खाली जूनियर इंजिनियर के 2847 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 7 मार्च को जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी 7 मई से आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए वही, आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में हिस्सा लिया है और उनको स्कोरशीट जारी की गई है।
14 जून है आखिरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी और अभ्यर्थी 7 जून तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, फीस का भुगतान और फॉर्म में करेक्शन अभ्यर्थी 14 जून तक कर सकेंगे। हालांकि, अभी आयोग की तरफ से एग्जाम डेट नहीं जारी की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि एग्जाम डेट वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद जारी की जाएगी।
भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले upsssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद जूनियर इंजीनियर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन पढ़ें और अप्लाई पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। फीस में किसी भी वर्ग को छूट नहीं दी गई है। शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।
-एजेंसी
- Agra News: सेवा और समर्पण की मिसाल, जय झूलेलाल सेवा संगठन ने रक्तदान शिविर में जुटाया 150 यूनिट रक्त - July 29, 2025
- Agra News: ‘सत्य प्रकाश विकल चैरिटेबल नेत्रालय’ में शिला पट्टिका का लोकार्पण, 137 संस्थापक सदस्यों का किया गया सम्मान - July 29, 2025
- Agra News: सावन के पवित्र दिनों दाल बाटी पार्टी का आनंद, महिलाओ ने परिवार के साथ किया ख़ुशी का इजहार - July 29, 2025