मुंबई (अनिल बेदाग): साउथ सुपरस्टार प्रभास ने अपने जन्मदिन पर फैंस को शानदार तोहफ़ा दिया है। उनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजासाब’ का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। यह फिल्म एक हॉरर-रोमांटिक-कॉमेडी है, जो अपने अनोखे जॉनर और स्टारकास्ट के कारण पहले से ही सुर्खियों में है।
फिल्म के पोस्टर में प्रभास अपने स्टाइलिश लुक से एक बार फिर फैंस का दिल जीतते नज़र आ रहे हैं। पोस्टर में वे फ्लोरल जैकेट, डार्क शेड्स और अपनी सिग्नेचर रेबेल स्माइल के साथ एक कार पर खड़े दिखाई देते हैं। इस लुक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और उनके प्रशंसकों ने इसे “साल का सबसे कूल पोस्टर” करार दिया है।
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा ग्रीस में पूरा किया गया है, जहां रोमांटिक और रहस्यमय दृश्यों को फिल्माया गया। फिल्म में संजय दत्त एक रहस्यमयी किरदार में नजर आने वाले हैं, जिनकी भूमिका को लेकर मेकर्स ने अभी तक राज़ बनाए रखा है। वहीं, बोमन ईरानी, ज़रीना वहाब और अन्य वरिष्ठ कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं, जो कहानी में और गहराई जोड़ेंगे।
‘द राजासाब’ का निर्देशन मारुति ने किया है, जो अपनी मनोरंजक और अनोखी कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण बड़े स्तर पर किया गया है और इसमें कॉमेडी, रोमांस और हॉरर का ऐसा मिश्रण है, जो सभी दर्शकों को आकर्षित करेगा।
मेकर्स ने बताया कि फिल्म 9 जनवरी 2025 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज़ होगी। प्रभास की यह फिल्म उनकी पिछली हिट फिल्मों की तरह ही पैन इंडिया दर्शकों को लुभाने की पूरी क्षमता रखती है।
पोस्टर लॉन्च के साथ ही सोशल मीडिया पर हैशटैग #TheRajaSaaB और #HappyBirthdayPrabhas ट्रेंड करने लगे हैं। फैंस प्रभास के नए अवतार को लेकर बेहद उत्साहित हैं और फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
संक्षेप में कहा जाए तो प्रभास ने अपने जन्मदिन को अपने फैंस के लिए यादगार बना दिया है। ‘द राजासाब’ का पहला झलक देखकर साफ है कि यह फिल्म 2025 की धमाकेदार शुरुआत करने वाली है।
-up18News
- “ममता की विदाई तय! मुसलमान भी भाजपा के साथ आएंगे – निशंक का बड़ा दावा” - January 12, 2026
- एलन मस्क के ‘Grok’ पर बड़ा एक्शन: इंडोनेशिया और मलेशिया में लगा प्रतिबंध, डीपफेक और अश्लील कंटेंट बना बड़ी वजह - January 12, 2026
- भारत-जर्मनी रिश्तों में ‘कार डिप्लोमेसी’ का नया अध्याय: गांधीनगर में पीएम मोदी और चांसलर मर्ज के बीच दिखी गजब की केमिस्ट्री - January 12, 2026