Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. भोपाल की प्रतिभा चौहान का राम मंदिर वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और बृज क्षेत्र के पूर्व महामंत्री भानु प्रताप सिंह चौहान की पुत्री हैं।
प्रतिभा चौहान ने MTech Ag (Irrigation) हैं। उनका विवाह 10 दिसंबर, 2020 को भोपाल के प्रतिष्ठित राठौर परिवार में हुआ है। प्रतिभा चौहान के पति अभिनव सिंह राठौर नेशनल सीड कॉरपोरेशन में क्लास वन अधिकारी हैं।
प्रतिभा चौहान को शुरू से ही संगीत में रुचि है। इस कारण उन्हें 2019 में स्टार मेकर के सुपरनोवा प्रोजेक्ट में भारत वर्ष के कंपटीशन में प्रथम स्थान पर चुना गया। लता मंगेशकर स्टूडियो मुंबई में एक सप्ताह तक विभिन्न गानों को इनके द्वारा प्रस्तुत किया गया। इनके अधिकांश गीत यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से द्वितीय वर्ष प्रशिक्षित हैं। बचपन से संघ परिवार के जुड़े होने के कारण धार्मिक एवं राष्ट्रवादी विचारों की प्रबलता है।
- वेदांत पैरा जूडो एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमक बिखेरी - March 10, 2025
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025