Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। कान्हा अकादमी वृंदावन द्वारा अनलॉक 1 के समय में वर्ल्ड म्यूजिक डे पर एक संगीत गायन प्रतियोगिता का ऑन लाइन आयोजन रखा गया। कान्हा अकादमी के अध्यक्ष अनूप शर्मा ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में वृंदावन, मथुरा के साथ-साथ हाथरस, गुड़गांव आदि से लगभग 35 प्रतिभागियों ने अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया।
ये रहे विजेता
प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मानस गोस्वामीय वृंदावन-प्रथम, अर्चना दुबेय गुड़गांव- द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में राधिका पांडेयय मथुरा प्रथम, तनिश अरोराय मथुरा द्वितीय स्थान पर रहे। कोरोना पर विशेष काव्य पाठ के लिए पूजा चतुर्वेदीय हाथरस को विशेष रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मथुरा के निमेष शर्मा व जीतू बाबरा को आउट स्टेंडिंग आर्टिस्ट घोषित किया गया।
संगीत मर्मज्ञ कृष्ण किंकर ने कही ये बात
प्रतियोगिता परिणाम का निर्णय संगीत मर्मज्ञ कृष्ण किंकर ने किया। अनूप शर्मा ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हे आगे परिस्थितियां अनुकूल होने के बाद किसी अच्छे अवसर पर सम्मानित करने की घोषणा की। प्रतियोगिता आयोजन में संजय शर्मा, अभिराज शर्मा का विशेष योगदान रहा।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024