ram ravan yudh

यहां हुआ राम-रावण के बीच भयंकर युद्ध, देखें वीडियो

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा कैंट रेलवे संस्थान मैदान पर आयोजित होने वाली रामलीला दशहरा मेला कोरोना संकट काल के चलते नहीं हो सका। विजयदशमी के मौके पर औपचारिकता निभाई गई। आगरा कैंट रेलवे संस्थान के मैदान पर राम रावण के बीच युद्ध कराया गया। 10 फुट के रावण के पुतले का दहन भी किया गया। रावण के 10 मुखों में कोरोना का प्रतीक चिह्न लगा हुआ था।

किसने किसकी भूमिका निभाई

रावण के रूप में मनोज सिंह देशराज, राम की भूमिका में विनोद मौर्य, लक्ष्मण की भूमिका में राहुल जयकर और हनुमान की भूमिका में भूरी सिंह यादव थे।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर मंच निर्देश राकेश कनौजिया, निर्देशक विमल वर्मा, अर्जुन प्रजापति, विभांशु कोहली, रामकुमार, डीपी राठौर, अमित कुमार, डॉ. राजीव शर्मा, अभय कुलश्रेष्ठ, राजकुमार श्रीवास्तव, अखिलेश दुबे, बृजेश मौर्या की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।