ram mandir donation in agra

राम मंदिर के लिए धन संग्रह के दौरान हुई ऐसी ‘घटना’ कि नारेबाजी करने लगे संघ कार्यकर्ता, देखें वीडियो

PRESS RELEASE

Agra, Uttar pradesh, India. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में निधि समर्पण अभियान का आज दूसरा दिन है। इस दौरान आगरा विभाग के पश्चिम महानगर के अंतर्गत शास्त्रीपुरम में प्रेरक घटना हुई। वास्तव में यह “घटना” ही है क्योंकि जिससे अपेक्षा नहीं का जा रही थी, उसने स्वयं आगे आकर निधि समर्पित की।

हुआ यूं कि शनिवार की प्रातः शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक एलआईजी और ईडब्ल्यूएस आवासों में धन संग्रह किया जा रहा था। टोली प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ने सफाई कर्मचरी कुमरपाल को काम करते हुए देखा। उन्हें राम मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी दी। यह सुनते ही कुमरपाल ने कहा कि मैं भी मंदिर के लिए चंदा दूंगा। कुमरपाल ने अपनी पत्नी मंजू के साथ निधि समर्पण का कूपन लिया। इस दौरान उपस्थित पार्षद मंजू वार्ष्णेय, यूपी पुलिस के अवकाश प्राप्त उपनिरीक्षक किशन सिंह, शेषपाल सिंह (मास्साब), अभयपाल सिंह, रूपेश, डॉ. भानु प्रताप सिंह आदि ने जय श्रीराम की गूंज की।

पश्चिम महानगर में निधि समर्पण अभियान गति के साथ चल रहा है। टोलियां निकल रही हैं। खास बात यह है कि प्रत्येक घर में संपर्क किया जा रहा है। कई लोग ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं। चन्द्रमुखी यादव ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम रसीद कटवाई।