Agra, Uttar pradesh, India. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर के लिए धन संग्रह अभियान जारी है। ऐसे लोग भी मंदिर के लिए दान कर रहे हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि इनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। शास्त्रीपुरम, सिकंदरा के ए ब्लॉक में सोमवार को धनसंग्रह के दौरान इस तरह के दो दृश्य दिखाई दिए।
भारतीय जनता पार्टी की पार्षद मंजू वार्ष्णेय, मुकेश गोयल, किशन सिंह दरोगाजी, अभयपाल सिंह, शेष कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नवीन अग्रवाल आदि शास्त्रीपुरम में जोनल पार्क के सामने ए ब्लॉक में घर-घर कुंडी खटाककर धन संग्रह कर रहे थे। इसी दौरान कबाड़ी का काम करने वाले नीतेश निकले। उन्होंने टोली को रोका और कहा कि मुझे भी मंदिर के लिए दान करना है। उसने सहर्ष धन समर्पित किया। इसी तरह से खोखा चलाने वाले साहब सिंह ने भी सहर्ष धनराशि दी। वीडियो में देख सकते हैं।

कंप्यूटर विजन के डॉ. पवन कुमार गुप्ता और बबीता गुप्ता ने राम मंदिर के लिए पहले ही धनराशि निकाल रखी थी। वे तैयार बैठी थीं कि कोई आए तो समर्पण करें। उन्होंने पार्षद मंजू वार्ष्णेय से यह भी कहा कि आप मुझे कूपन दे दें, रविवार को होने वाले मोदी केयर के कार्यक्रम में धनराशि का समर्पण कराया जाएगा। बता दें कि वे दोनों रिश्तेदार भी हैं।





- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024