रेनबो आईवीएफ में ममतामयी माहौल में मना मदर्स डे
नई और भावी माताओं को खास अहसास कराया गया
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. मां बनना संसार का सबसे खूबसूरत अहसास है। मदर्स डे इसी अहसास को सेलिब्रेट करने का मौका है। मगर जो महिलाएं किसी परेशानी की वजह से मां नहीं बन पाती हैं उनके लिए भी उम्मीदें बाकी हैं। रेनबो आईवीएफ एक ऐसी जगह है जहां आकर हजारों महिलाओं को मातृत्व सुख मिला है और यह सिलसिला निरंतर जारी है। यह कहना है रेनबो आईवीएफ कीं निदेशक डॉ. जयदीप मल्होत्रा का।
रेनबो आईवीएफ में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के साथ ममतामयी माहौल में मदर्स डे मनाया गया। उन दंपतियों को आमंत्रित किया गया जिन्हें हाल ही में आईवीएफ पद्धति से माता-पिता बनने का सुख मिला है, साथ ही भावी माताओं को भी आमंत्रित किया गया। एक गतिविधि में लोगों ने एक कैनवास पर धागे से मां को समर्पित फ्रेम तैयार किया।
निदेशक डॉ. नीहारिका मल्होत्रा ने कहा कि मां और बच्चे दोनों के लिए ही मदर्स डे एक खास दिन होता है। इसलिए नई और भावी माताओं को बुलाकर उन्हें खास अहसास कराया गया। सभी ने रेनबो आईवीएफ और चिकित्सकों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
निदेशक डॉ. केशव मल्होत्रा ने बताया कि मातृत्व का जश्न मनाने वाला यह दिन उन महिलाओं के लिए बेहद तकलीफदेह होता है, जो किसी कारण से मां नहीं बन पाईं। यही स्थिति निराशा और अवसाद का कारण भी बन जाती है। ऐसे में रेनबो आईवीएफ को लोग एक उम्मीद की नजर से देखते हैं।

निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने नई माताओं को शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
डॉ. शैली गुप्ता, डॉ. नीरजा सचदेव, डॉ. गुरकिरन कौर, डॉ. हर्षा चौधरी, डॉ. प्रीति वशिष्ठ, रवि अग्रवाल, भगवान सिंह, अंकित, दीहर, अनामिका, उदिता, साधना आदि ने विभिन्न गतिविधियों गीत, संगीत, कविता गायन आदि के जरिए लोगों के साथ मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया।
मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में सप्ताह में एक दिन बांझपन परामर्श की फ्री ओपीडी
वहीं मदर्स डे के मौके पर मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में बांझपन के लिए फ्री ओपीडी की घोषणा की गई। निदेशक और आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ. नीहारिका मल्होत्रा ने बताया कि सप्ताह के हर बुधवार को नाई की मंडी स्थित उनके मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में बांझपन परामर्श निशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस ओपीडी की शुरुआत 17 मई 2023 से की जा रही है जो दीपावाली तक निरंतर चलेगी। ओपीडी का समय सुबह 9 से 1 बजे तक रखा गया है।
- Agra News: भदावर परिवार पर अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने बाह कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा - March 3, 2025
- Agra News: पलक झपकाते ही चुरा लेते दोपहिया वाहन, काटकर बेच देते थे उसके पार्ट्स, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार - March 3, 2025
- Agra News: सिंहवाहिनी संस्था ने अपनी सदस्याओं को दिखाई छावा फिल्म - March 3, 2025