dr RC mishra

रेनबो हॉस्पिटल के स्थापना दिवस पर धमाल, कोरोना काल में जान हथेली पर रख सेवा करने वालों का सम्मान, देखें वीडियो और तस्वीरें

ENTERTAINMENT HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल ने उल्लास से मनाया स्थापना दिवस

आला छोड़ डॉक्टरों ने थामा माइक, स्टाफ की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Agra, Uttar Pradesh, India. उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल ने सोमवार को अपना 10वां स्थापना दिवस धूमधाम से आयोजित किया। इस अवसर पर उन डॉक्टरों और स्टाफ को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान को खतरे में डालकर भी मरीजों को सेवाएं प्रदान कीं और यही जज्बा डेंगू पीड़ितों के इलाज में भी दिखा रहे हैं। इसके अलावा डॉक्टरों ने फिल्मी-गैर फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दीं। स्टाफ ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

सर्वप्रथम रेनबो ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरएम मल्होत्रा ने उपस्थितजनों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और कर्तव्य पथ पर चलते रहने के लिए प्रेरित किया। अस्पताल कीं प्रमुख डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि चिकित्सा पेशे में आए लोगों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर काम करना चाहिए। पूरी शिद्दत के साथ मरीज के लिए काम करना ही हमारा मुख्य मकसद होना चाहिए।

उजाला सिग्नस ग्रुप के चेयरमैन प्रबल घोषाल ने कहा कि चिकित्सा संस्थान का स्थापना दिवस सही मायनों में सेवा मूल्यों से जुड़ा होता है। इसका अर्थ है कि ऐसी सेवाओं को पूरा करना जिनमें उत्तरदायित्व होता है।

वरिष्ठ न्यूरासर्जन डॉ. आरसी मिश्रा ने कहा कि मरीजों के प्रति सेवा और समर्पण का भाव ही इस अस्पताल को दूसरों से अलग बनाता है।

उजाला सिग्नस ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. दिनेश बत्रा और डॉ. सुचिन बजाज ने अपने वक्तव्य में स्टाफ का मनोबल बढ़ाया।

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम ने 64, मल्होत्रा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर और रेनबो आईवीएफ ने 23 और उजाला सिग्नस रेनबो अस्पताल ने अपना 09 वर्ष का सफर पूरा कर लिया है। हर साल इस मौके को बडे ही उत्साह के साथ रेनबो-डे के रूप में मनाया जाता है।

डॉ. नीहारिका मल्होत्रा ने प्रबंधक मंडल एवं समस्त कर्मचारियों को मरीजों के इलाज में गुणवत्ता, नैतिकता और समर्पण रखने की बात कही। कहा कि शीर्ष चिकित्सकीय नेतृत्व जहां इस अस्पताल की शान है, वहीं सामाजिक गतिविधियों में हमारी सहभागिता हमारी पहचान है। विज्ञान और समाज के बीच इसी पुल का नाम है ‘रेनबो‘।

डॉ. केशव मल्होत्रा ने बताया कि कैसे एक डॉक्टर के प्रति पीडितों का विश्वास बढ़ जाता है और वह उसके दुख-दर्द में सहभागी बन जाता है। उन्होंने पैरामेडिकल समेत समस्त स्टाफ को कुछ अलग हटकर काम करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सबसे पहले हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि मरीज को तुरंत इलाज मिले।

इसके बाद सिलसिलेवार रूप से सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुए। अस्पताल के स्टाफ और उनके बच्चों ने टेलेंट शो में भाग लिया। फिल्मी, गैर फिल्मी गीत-संगीत की प्रस्तुति से समां बांधा तो किसी ने नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। टेलेंट शो में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। संचालन अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. राजीव लोचन शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि मरीज पीडा में होता है। ऐसे परेशान लोगों के लिए हमारा समर्पण भाव ही हमारी पहचान है।

इन डॉक्टर्स का हुआ सम्मान

स्थापना दिवस पर अस्पताल की ओर से उन सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में भी मरीजों की सेवा पूरे समर्पण भाव से की। इसमें डॉ. आरसी मिश्रा, डॉ. अनूप खरे, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. केशव मल्होत्रा, डॉ. मधुसूदन अग्रवाल, डॉ. तरुण मित्तल, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, डॉ. मनप्रीत शर्मा, डॉ. शेमी बंसल, डॉ. सरिता दीक्षित, डॉ. अनीता यादव, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. प्रतुल सक्सेना, डॉ. प्रेमाशीष मजूमदार, डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. विनय मित्तल, डॉ. मानवेंद्र सिंह चौहान, डॉ. संजीव अग्रवाल, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. वीनिश जैन, डॉ. विनय तिवारी, डॉ. वंदना कालरा, डॉ. पायल सक्सेना, डॉ. रजत कपूर, डॉ. समीर भारद्वाज, डॉ. दीप्ति भारद्वाज, डॉ. तृप्ति सरन, डॉ. हेमंत गोयल आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

इन कर्मचारियों को मिले अवॉर्ड

राजेश कुमार मिश्रा, चांद मोहम्मद, सचिन शर्मा, आदित्य रावत, मंजू देवी, सीमा चौहान, रिंकू सिंह, मुरारी, तान्या पलवार, जयश्री, राजीव कुमार प्रजापति, खुशबू वर्मा, मनोज गोला, हिमानी, मनोज, बांके बिहारी, विशाल वर्मा, मधु, विपिन, विशाखा, सुरेश, आशीष।

इन्होंने दीं रंगारंग प्रस्तुतियां

सुमन धंतौलिया, मनीष कुमार, डॉ. अनीता यादव, निधि, नेहा, संध्या, तृप्ति, कृष्णा शर्मा, शिवांगी, कायरा, एंजिल। 

ये रहे मौजूद

सुप्रसिद्ध बॉलीवुड ब्यूटीशियन नीलम गुलाटी, सुनील गुलाटी, पूर्णिमा शर्मा, डॉ. बेला मोहन, डॉ. वीनिश जैन, डॉ. वंदना कालरा, डॉ. मनप्रीत शर्मा, डॉ. शेमी बंसल, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. आशीष मित्तल, डॉ. सुकुमार पांडया, डॉ. करिश्मा, डॉ. पवन, डॉ. कनिष्क, डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. शैली गुप्ता, डॉ. नीरजा सचदेव, बिजनेस हैड प्रदीप कंडारी, महाप्रबंधक राकेश आहूजा, एचआर प्रबंधक लवकेश गौतम, तरुण मैनी, जितेंद्र सिंह, सुदीप पूरी आदि मौजूद थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh