आगरा में भयंकर तूफान के साथ शुरू हुई बारिश

REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. शुक्रवार को दिन में पड़ी भीषण गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। भयंकर तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। भारी बारिश होंने से किसानों के चेहरे खिल गए। वहीं लोगों ने तूफान में भारी नुकसान होंने की संभावना जताई है। वहीं लगातार एक घण्टे हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई।

यहां हुई तूफान के साथ बारिश
फतेहपुर सीकरी व किरावली एवं अछनेरा क्षेत्र में कस्बा समेत गांवों में शुक्रवार शाम छह बजे भयंकर तूफान में भारी बारिश शुरू हो गई। इससे दोपहर को पड़ी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम बिल्कुल ठण्डा हो गया।

बारिश से खिले किसानों के चेहरे
वहीं बारिश होंने से किसानों के चेहरे खिल गए। किसान जगवीर ने बताया कि बारिश से हरेक फसल को फायदा होगा। इस बारिश से भिंडी, तोरई, लौकी, आदि फसलों को अधिक फायदा होगा। वहीं खेतों में नमी आएगी। इससे जल्द ही खेत में कोई नई फसल कर सकते हैं।

तूफान में नुकसान होने की संभावना
वहीं बारिश के साथ आये भयंकर तूफान में नुकसान होंने की संभावना है। लोगों ने कहा कि इस भयंकर तूफान में भारी नुकसान होगा। बिजली के खम्बे, पेड़, टूटने की ज्यादा संभावना है।

Dr. Bhanu Pratap Singh