Agra (Uttar Pradesh, India)। ताजमहल के शहर में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। दिन-प्रतिदिन शहर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। रविवार को भी 26 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 543 से बढ़कर 569 पर पहुंच गई। ऐसा माना जा रहा है कि बीते दिनों में जिस तरह से मरीजों का आंकड़ा और विवरण सामने आया है, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ताजनगरी में चेन बन चुकी है। उसको देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है।
सिकंदरा सब्जी मण्डी से सब्जी लाने वाले कोरोना संक्रमित
सिकंदरा सब्जी मण्डी से सब्जी खरीद कर लाने वाले लोग कोरोना पॉजिटिव आए है। शहर में एक दर्जन से ज्यादा सब्जी विक्रेता कोरोना से संक्रमित है। 30 अप्रैल को शाहगंज क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लिए गए। इसमें से राजनगर शाहगंज निवासी 55, 32 और 19 साल के सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव है। शाहगंज क्षेत्र के ही 56, 54, 35 और 27 साल के सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, 31 साल के सौ फुटा रोड निवासी सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। 29 अप्रैल को नाई की मंडी क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं की पूल सैंपलिंग कराई गई थी। यहां के 50, 52, 38, 35 और 38 साल के सब्जी विक्रेताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सबसे ज्यादा सब्जी विक्रेता संक्रमित
बोदला क्षेत्र की 31 साल की गर्भवती महिला प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची। इनकी निजी लैब में जांच कराई गई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। हर दो घंटे में तीन केस, तीन दिन में कोरोना के 103 नए केस हुए हैं।
चेन नहीं हो रही ब्रेक
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चेन ब्रेक नहीं हो पा रही है। इससे हर दो घंटे में अब तीन नए केस आने लगे हैं। पूल सैंपलिंग शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले 72 घंटे में कोरोना के 103 नए केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 20 सब्जी विक्रेता हैं।
137 मरीज हुए ठीक
आगरा में अब तक कोरोना संक्रमित 137 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 15 लोगों की जान भी जा चुकी है। प्रशासन 39 हॉटस्पॉट पर काम कर रहा है। आगरा में लगातार आ रहे मामलों के बाद कम्युनिटी ट्रान्समिशन का खतरा तेज हो गया है। जानकारों का कहना है किलॉकडाउन-3 में आगरा प्रशासन को आगरा को ग्रीन जोन में लाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।