उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों की भर्ती का इंतजार कर रही महिला उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा लगभग 52 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है।
यूपी सरकार की तरफ से 5 सितंबर 2022 को आधिकारिक तौर पर साझा की गई जानकारी मुताबिक राज्य सरकार द्वारा करीब 52 हजार आंगनबाड़ी वर्कर की भर्ती दो माह के भीतर की जानी है।
यूपी में आंगनबाड़ी वर्कर के 1.89 लाख (1,89,836) पद हैं, इनमें से करीब 52 हजार रिक्त खाली हैं, जो कि अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष के पूरा होने या देहांत या अन्य कारणों रिक्त हैं। बता दें कि वर्ष 2012 के बाद से बड़े पैमाने पर भर्ती न होने से आंगनबाड़ी वर्कर के पद रिक्त चल रहे हैं।
यूपी आंगनबाड़ी वर्कर भर्ती के लिए योग्यता
आमतौर पर आंगनबाड़ी वर्कर भर्ती के लिए योग्यता हाई स्कूल यानि दसवीं होती है लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट यानि बारहवीं उत्तीर्ण किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
साथ ही उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को उस स्थान का निवासी होना चाहिए जहां के लिए आवेदन कर रहे हैं। हालांकि, यूपी आंगनबाड़ी वर्कर योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा जारी की जाने वाली यूपी आंगनवाड़ी नोटिफिकेशन 2022 का इंतजार करना होगा।
यूपी आंगनबाड़ी वर्कर के लिए पारिश्रमिक
यूपी सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी मुताबिक निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों के नियुक्ति के बाद 4000 रुपये का मासिक पारिश्रमिक राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से 1500 रुपये मासिक की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। आंगनबाड़ी वर्कर को 400 रुपये मोबाइल रिचार्स की सहायता राशि भी हर माह दी जाएगी।
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023