murder

दो बीवियों वाले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

Crime NATIONAL REGIONAL

रात्रि में एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंचे, परिजनों से बात की, खुलासे के लिए कई टीम सक्रिय

Agra (Uttar Pradesh, India) थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव अजीजपुर में रविवार रात को घर के बाहर टहल रहे प्रॉपर्टी डीलर पर बाइक सवार 6 हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर सीओ अछनेरा थाने की फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं देर रात को एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुँचे। घटनास्थल का जायजा लिया। 

ये है मामला

थाना मलपुरा के गांव अजीजपुर निवासी राजेश उर्फ राजे उम्र 40 वर्ष पुत्र रामहेत प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। राजे की दो पत्नियां सुनीता और नीतू है। सुनीता धनौली के वार्ड नंबर 1 से क्षेत्र पंचायत सदस्य है। बताया गया है कि रविवार रात साढे नौ बजे राजे घर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित विद्या नगर कॉलोनी में टहल रहा था। तभी वहां पर हथियारों से लैस दो बाइकों पर सवार 6 हमलावर आए। उन्होंने बाइक रुकते ही राजे के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

मौके पर हुई मौत

राजे के करीब 3 गोलियां लग गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गए। वही फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर परिजन भी आ गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी।

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी

सूचना मिलते ही  मौके पर सीओ अछनेरा बीएस वीर कुमार थाने की फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने हमलावरों की क्षेत्र में तलाश की। वहीं देर रात को एसएसपी बबलू कुमार भी गांव में पहुँच गए। एसएसपी ने मृतक के परिजनों से बात की।

ये बोले पुलिस अधिकारी

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया है कि मृतक के शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। हत्या के खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच व सर्विस लाइन्स की टीम को लगाया है। जल्द ही पुलिस हत्या का खुलासा कर देगी।