Hathras (Uttar Pradesh, India) । कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देने के बाद सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन-01 व 02 में जरूरी चीजों के अलावा किसी भी दुकान को खोलने पर रोक थी। ऐसे में अंगूर की बेटी के चाहने वालों को काफी परेशानी हो गई थी। लेकिन जैसे ही उन्हें सूचना मिली की लॉकडाउन-03 में शराब की दुकानों को खोला जाएगा मानों शराब प्रेमियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। सोमवार को सुबह से ही शराब की दुकानों पर खासी भीड़-भाड़ देखी गई। भीड़-भाड़ के मद्देनजर इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस व्यवस्था भी की गई। जिले के एसपी ने भी दुकानों का निरीक्षण किया।
सुबह से ही लगी भीड़
दरअसल, लॉकडाउन के कारण सरकार को करोड़ो रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा था। ऐसे में लॉकडाउन-03 में सरकार की तरफ से फैसला लिया गया कि शराब की सशर्त बिक्री की जाएगी। उधर, यह खबर सुनकर शराब प्रेमी एक बार फिर जोश से भर गए और वह सुबह से ही इन दुकानों पर पहुंच गए। वहीं, इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। इसके लिए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना आवश्यक
एसपी हाथरस गौरव बंसवाल ने बताया सरकार द्वारा सीमित शर्तों के साथ शराब के ठेके खोलने की अनुमति दी गई है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए शराब के ठेके पर आने वाले व्यक्तियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मास्क लगाकर आने वाले को ही शराब की बिक्री कराई जा रही हैं।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024