Free dialysis center in agra

हेल्प आगरा हॉस्पिटल में निःशुल्क डायलिसिस सेंटर प्रो. एसपी सिंह बघेल ने किया शुरू

HEALTH REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. मोती कटरा स्थित हेल्प आगरा हॉस्पिटल में स्थापित डायलिसिस सेंटर में मरीजों को निशुल्क डायलिसिस सेवा प्रदान की जाएगी। यह डायलिसिस सेंटर समाजसेवी स्वर्गीय सुमेर चंद जैन की स्मृति में उनके परिवारी जनों ने स्थापित कर जन सेवा हेतु हेल्प आगरा को समर्पित किया है। सुमेंरचंद जैन का स्वर्गवास 25 अप्रैल, 2021 को हेल्प आगरा परिसर में कोरोना से हो गया था।

डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून एवं विधि न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और विशिष्ट अतिथि अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर डीके अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर सुमेर चंद जैन की धर्मपत्नी मंगेश लता जैन, भाई सुरेंद्र जैन सहित सभी परिवारीजन मौजूद थे। उन्होंने सभी के प्रति कृतज्ञता जताई।

डायलिसिस सेंटर यहां नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित नारायण गुप्ता की देखरेख में मरीजों को उच्चस्तरीय सेवाएं और सुविधाएं प्रदान होंगी। डायलिसिस में हर बार नया डायलिजर इस्तेमाल होगा, जो मरीजों को स्वयं लाना होगा। मरीजों की सुविधा के लिए डायलिजर की व्यवस्था हेल्प आगरा फार्मेसी पर लागत मूल्य पर की गई है। सेंटर में अभी कुल आठ मशीनें स्थापित की गई हैं, जिनमें एक मशीन पर हेपेटाइटिस बी एवं सी के मरीजों की डायलिसिस होगी।

हेल्प आगरा के महामंत्री किशन अग्रवाल ने बताया कि डायलिजर को छोड़ अन्य सभी डायलिसिस के खर्च संस्था ही वहन करेगी। फिस्टुला एवं किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा प्रदान करने की ओर भी हेल्प आगरा का प्रयास चल रहा है।

हेल्प आगरा के अध्यक्ष रामसरन मित्तल ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर पूरन डावर, प्रेमचंद जैन, फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर के अध्यक्ष पीके जिंदल, तनवीर सिंह, सीए सुरेश चंद जैन, अशोक गोयल, सुनील विकल आदि मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत राकेश जैन, श्रीमती शुभम मंगल, अजय मित्तल आदि ने किया। संचालन संजय बंसल ने किया।

हेल्प आगरा के मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल ने बताया कि संस्था आगरा में सेवा की नई मिसाल कायम कर रही है। डायलिसिस सेंटर इसी दिशा में नया कदम है। किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने पर मरीजों का आर्थिक बोझ दूर होगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh