Agra, Uttar Pradesh, India. तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से जनपद के शहीद विंग कमांडर श्री पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर 11 दिसम्बर, 2021 को आगरा आएगा। आज ही राजकीय सम्मान के साथ उन्हें ससम्मान अन्तिम विदाई दी जायेगी। इस बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों को 50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया है। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान 8 दिसम्बर, 2021 को सी0डी0एस0 जनरल बिपिन रावत के साथ उसी हेलीकॉप्टर में थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पूरा देश आहत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पृथ्वी सिंह चौहान के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कीष शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवारजनों से मिलकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बधाया। इस असहनीय पीड़ा को परिवार जनों को सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से कामना की। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना से पूरा देश आहत है। परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए और परिवार के प्रत्येक सदस्य के साथ हम लोग पूरी संवेदना रखते हैं। इस बात के लिए हम लोग यहां पर आए हैं। अपने देश के पहले डिफेंस स्टाफ के साथ ही सैन्य अधिकारियों के इसे हादसे का शिकार होने से पूरा देश आहत है। उन सभी परिवारजनों के प्रति हर भारतवासी अपनी पूरी संवेदना के साथ खड़ा है। इस मौके पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यंमत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश के एमएसएमई राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह समेत चुनिंदा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

क्या कहा मुख्यंमत्री ने
मुख्मंत्री दिल्ली में सी.डी.एस. जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के श्रद्धांजलि देने के बाद सीधे आगरा आये। यहां पर पृथ्वी सिंह चौहान के पिताजी से मुलाकात की। पूरे परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से जो व्यवस्थायें बनायी है, कोई भी शहीद परिवार हो, शहीद परिवार को राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपये की सहायता देते हैं। परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे। किसी एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखेंगे। उन्होंने विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के पिता को आश्वस्त किया कि सरकार के यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय प्रशासन शहीद परिवार के साथ में है। इस मौके पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यंमत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश के एमएसएमई राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह समेत चुनिंदा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कोठी मीना बाजार में 2500 जोड़ों का सामूहिक विवाह 12 को
सहायक श्रमायुक्त ने अवगत कराया है कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभ वितरण हेतु 12 दिसम्बर, 2021 को कोठी मीना बाजार में निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों के लगभग 2500 जोड़ों का सामूहिक विवाह एवं सन्त रविदास शिक्षा सहायता के अन्तर्गत लगभग 02 हजार निर्माण श्रमिकों के अध्ययनरत पुत्र/पुत्रियों को साइकिल का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम एवं सेवायोजन मन्त्री उ.प्र0. सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य, जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आगरा मण्डल के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
- मऊ में यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की जनसभा में बिजली गुल, मोबाइल फ्लैश लाइट में दिया संबोधन, जेई और एसडीओ निलंबित - March 27, 2025
- यूपी में ई-रिक्शा व ऑटो चालकों का होगा वेरीफिकेशन, CM योगी ने दिया सख्त निर्देश - March 27, 2025
- एनिमेटेड फिल्म “बिलाल”, 30 मार्च को होगी मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज - March 27, 2025