अमेरिका: व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति ने भी मनाई दिवाली – Up18 News

अमेरिका: व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति ने भी मनाई दिवाली

INTERNATIONAL

 

अमेरिका के सत्ता केंद्र व्हाइट हाउस में भी दिवाली मनाई गई. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने राष्ट्रपति भवन में दिवाली का आयोजन किया. इस मौक़े पर देश की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद रहीं. इस मौक़े पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्विटर पर लोगों को बधाई देते हुए संदेश भी दिया.

उन्होंने ट्वीट किया है, “इस दिवाली, हम यह याद रखें कि रोशनी में अंधकार को समाहित कर लेने की ताक़त है. अमेरिका किसी एक के ऊपर नहीं, बल्कि हम सब पर निर्भर है.रोशनी के इस त्योहार का जश्न मनाने वालों को: शुभ दिवाली.”

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने ट्विटर हैंडल से दिवाली का जश्न मनाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वो आतिशबाज़ी का मज़ा लेती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में वो कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि- ‘यह परंपरा के बारे में है. यह संस्कृति के बारे में है. यह सालों पुरानी संस्कृति के बारे में है. अंधकार और रोशनी के बीच संतुलन के बारे में है. रोशनी के इस पर्व को मनाना, हम सभी को अंधकार से दूर जाने के लिए प्रेरित करता है.’

इस मौके पर नृत्य-संगीत के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

Dr. Bhanu Pratap Singh