अमेरिका के सत्ता केंद्र व्हाइट हाउस में भी दिवाली मनाई गई. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने राष्ट्रपति भवन में दिवाली का आयोजन किया. इस मौक़े पर देश की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद रहीं. इस मौक़े पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्विटर पर लोगों को बधाई देते हुए संदेश भी दिया.
उन्होंने ट्वीट किया है, “इस दिवाली, हम यह याद रखें कि रोशनी में अंधकार को समाहित कर लेने की ताक़त है. अमेरिका किसी एक के ऊपर नहीं, बल्कि हम सब पर निर्भर है.रोशनी के इस त्योहार का जश्न मनाने वालों को: शुभ दिवाली.”
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने ट्विटर हैंडल से दिवाली का जश्न मनाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वो आतिशबाज़ी का मज़ा लेती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में वो कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि- ‘यह परंपरा के बारे में है. यह संस्कृति के बारे में है. यह सालों पुरानी संस्कृति के बारे में है. अंधकार और रोशनी के बीच संतुलन के बारे में है. रोशनी के इस पर्व को मनाना, हम सभी को अंधकार से दूर जाने के लिए प्रेरित करता है.’
इस मौके पर नृत्य-संगीत के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025