महाराष्ट्र के ठाणे में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, 100 लड़के-लड़कियां हिरासत में

REGIONAL

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे में एक रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई करते हुए ठाणे के घोड़बंदर कासारवडवली गांव के पास रेव पार्टी कर रहे 100 लोगों को हिरासत में लिया है. ठाणे क्राइम ब्रांच के सहायक शिवराज पाटिल, एसीपी यूनिट पांच और यूनिट दो ने संयुक्त कार्रवाई की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने 12 लड़कियों को भी हिरासत में लिया है. रेव पार्टी में पकड़े गए सभी आरोपियों को मेडिकल चेकअप के बाद ठाणे कासारवडवली पुलिस स्टेशन ले जाया जाएगा. ठाणे में चल रही इस रेव पार्टी में ड्रग्स, एलएसडी, गांजा, चरस, शराब का सेवन किया जा रहा था. नशे में धुत युवती डीजे की धुन पर थिरक रही थी. इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच की टीम को मिली. इसके बाद पुलिस ने आधी रात में छापेमारी कर सभी को हिरासत में ले लिया.

रेव पार्टी में बड़ी संख्या में युवा शामिल थे. पुलिस ने रेव पार्टी वाली जगह से 25 मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं. पुलिस ने कहा कि 19 साल से लेकर 20 साल के बीच के युवाओं को कथित तौर पर तेज संगीत वाली पार्टी में ड्रग्स और शराब का सेवन करते हुए पाया गया. पुलिस ने 200 ग्राम मारिजुआना, 70 ग्राम चरस, 0.40 ग्राम एलएसडी और कुछ एक्स्टसी पिल्स जब्त की हैं. हिरासत में लिए गए लोग ठाणे के साथ-साथ मीरा रोड, पालघर, कल्याण, डोंबिवली और नवी मुंबई इलाकों से हैं.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh