लोधी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की पुलिस आयुक्त से मुलाक़ात
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. फतेहाबाद रोड स्थित तोरा चौकी पर 25 जुलाई, 2024 को चौकी इंचार्ज आकाश यादव द्वारा कृष्णा लोधी को थूक चटवाया व मारपीट की थी। इसे लेकर 30 जुलाई, 2024 को समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस आयुक्त आगरा जय रविंदर गौड से मुलाक़ात की। पुलिस आयुक्त ने चौकी इंचार्ज आकाश यादव एवं अन्य पुलिस कर्मियों पर विभागीय जाँच व एफ आई आर के आदेश दिया है।
कलाल खेरिया के भाजपा कार्यकर्त्ता कृष्णा लोधी के साथ चौकी इंचार्ज आकाश यादव व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करते हुए घसीट कर पुलिस चौकी पर ले जाकर पीछे हॉल में अत्याचार एवं अमानवीय थूक चटवाकर उससे अपने पक्ष में वीडियो बनवाया गया था।
लोधी समाज में भारी आक्रोश व सुबूतों को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने भाजपा कार्यकर्त्ता कृष्णा लोधी के पक्ष में आदेश किये।
रविवार को कलाल खेरिया के लोधेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में लोधी समाज ने खुला ऐलान किया था कि अगर पुलिस द्वारा मांगे गए 48 घंटे में कार्रवाई न हुई तो लोधी समाज हुंकार भर आंदोलन और कमिश्नरी का घेराव करेगा। इसका असर आज दिखाई दिया।
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा यूपी में 80 सीटें क्यों नहीं जीत सकी, इस घटनाक्रम से समझिए
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से उपस्थित लाल सिंह लोधी, मुकेश राजपूत, प्रकाश राजपूत, मिश्रीलाल राजपूत, यशपाल राजपूत, आर के राजपूत, भूपाल सिंह,रणवीर सिंह, ओमप्रकाश समाजसेवी उपस्थित रहे।
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025