लोधी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की पुलिस आयुक्त से मुलाक़ात
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. फतेहाबाद रोड स्थित तोरा चौकी पर 25 जुलाई, 2024 को चौकी इंचार्ज आकाश यादव द्वारा कृष्णा लोधी को थूक चटवाया व मारपीट की थी। इसे लेकर 30 जुलाई, 2024 को समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस आयुक्त आगरा जय रविंदर गौड से मुलाक़ात की। पुलिस आयुक्त ने चौकी इंचार्ज आकाश यादव एवं अन्य पुलिस कर्मियों पर विभागीय जाँच व एफ आई आर के आदेश दिया है।
कलाल खेरिया के भाजपा कार्यकर्त्ता कृष्णा लोधी के साथ चौकी इंचार्ज आकाश यादव व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करते हुए घसीट कर पुलिस चौकी पर ले जाकर पीछे हॉल में अत्याचार एवं अमानवीय थूक चटवाकर उससे अपने पक्ष में वीडियो बनवाया गया था।
लोधी समाज में भारी आक्रोश व सुबूतों को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने भाजपा कार्यकर्त्ता कृष्णा लोधी के पक्ष में आदेश किये।
रविवार को कलाल खेरिया के लोधेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में लोधी समाज ने खुला ऐलान किया था कि अगर पुलिस द्वारा मांगे गए 48 घंटे में कार्रवाई न हुई तो लोधी समाज हुंकार भर आंदोलन और कमिश्नरी का घेराव करेगा। इसका असर आज दिखाई दिया।
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा यूपी में 80 सीटें क्यों नहीं जीत सकी, इस घटनाक्रम से समझिए
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से उपस्थित लाल सिंह लोधी, मुकेश राजपूत, प्रकाश राजपूत, मिश्रीलाल राजपूत, यशपाल राजपूत, आर के राजपूत, भूपाल सिंह,रणवीर सिंह, ओमप्रकाश समाजसेवी उपस्थित रहे।
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025