प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में अभिभावकों से अनुरोध किया कि वो अपने बच्चों को वैदिक गणित ज़रूर सिखाएं.
उन्होंने कहा कि “मैं चाहूंगा, सभी माता-पिता अपने बच्चों को वैदिक गणित ज़रूर सिखाएं. इससे उनका आत्म-विश्वास तो बढ़ेगा ही, दिमाग़ की एनालिटिक पावर भी बढ़ेगी और गणित को लेकर कुछ बच्चों में जो भी थोड़ा बहुत डर होता है, वो डर भी पूरी तरह समाप्त हो जाएगा.”
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने वैदिक गणित में रुचि रखने वाले कोलकाता के गौरव टेकरीवाल से बात की.
पीएम मोदी ने गौरव से पूछा कि उनकी इस विषय में रुचि कैसे पैदा हो गई? इस पर गौरव ने बताया कि कैट की तैयारी के समय उनकी मां ने उन्हें स्वामी श्री भारतीकृष्णा तीर्थ जी महाराज की एक किताब लाकर दी जिसका नाम वैदिक गणित था. इसमें 16 सूत्र दिए थे जिससे गणित बहुत आसान हो जाती है.
पीएम मोदी ने कहा कि वैदिक गणित की सबसे ख़ास बात ये थी कि इसके ज़रिए आप कठिन से कठिन गणनाएं पलक झपकते ही मन में ही कर सकते हैं.
-एजेंसियां
- स्त्री 2′ को लेकर एक फैन थ्योरी पर श्रद्धा कपूर की मजेदार प्रतिक्रिया, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट - March 14, 2025
- एनएसई और वाराणसी जिला प्रशासन के बीच साझेदारी: वित्तीय साक्षरता, निवेशक जागरूकता और एमएसएमई फंडिंग को मिलेगा बढ़ावा - March 14, 2025
- जयपुर को मिली आईफा 25 फॉरएवर ग्रीन गार्डन की सौगात - March 14, 2025