महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए भविष्यवाणी की। उन्होंने नांदेड़ की जनसभा में दावा किया राहुल गांधी 26 अप्रैल के बाद किसी अन्य क्षेत्र से नामांकन करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को अब वायनाड से भी डर लग रहा है। वह अब अमेठी की तरह वायनाड भी छोड़कर भागेंगे।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद गांधी परिवार पहली बार खुद अपनी पार्टी को वोट नहीं देगा क्योंकि जहां वह रहते हैं, वहां से कांग्रेस का कैंडिडेट ही नहीं है।
नांदेड में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पार्टी के उम्मीदवार प्रतापराव पाटिल को जिताने की अपील की। 2019 में यह सीट बीजेपी ने जीती थी। बीजेपी ने मौजूदा सांसद को रिपीट किया है। इससे पहले यहां से अशोक चव्हाण जीते थे। वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
भविष्य बचाने में जुटी कांग्रेस
पीएम नरेंद्र मोदी ने नांदेड़ की जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को जैसे ही दूसरे चरण वोटिंग खत्म हो जाएगी, कांग्रेस शहजादे के लिए एक और सुरक्षित घोषित कर देगी। इंडिया अलायंस के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि वोटर भी देख रहे हैं कि इंडी अलायंस के लोग अपने स्वार्थ और भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं।
मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। पहले चरण में मतदाताओं ने इंडी गठबंधन को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री ने जिस भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी के लिए किया है, वैसा अभी तक उन्होंने नहीं किया है।
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पहले चरण में बीजेपी और एनडीए के लिए एकतरफा मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली में कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र खासकर विदर्भ के विकास में बाधा डाली है।
-एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025