आगरा। उत्त प्रदेश के आगरा, मथुरा समेत पूरे उत्तर भारत में आज सुबह 5.36 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं के पास बने झील पार्क के नजदीक था। इसके कारण दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के तेज झटके लगे।
झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। पेड़ों पर बैठे पक्षी भी तेज आवाज के साथ इधर-उधर उड़ने लगे। इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण इसका असर दिल्ली-एनसीआर में ज्यादा महसूस किया गया।
दिल्ली-NCR के साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा तक तेज झटके महसूस हुए। वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल तक झटके महसूस हुए। हालांकि अब तक इससे किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भूकंप के तेज झटकों के बाद एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “उम्मीद है आप सभी लोग सुरक्षित होंगे। किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए 112 डायल करके हमसे संपर्क करें।”
भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से शांत रहने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से अपील है कि शांत रहें और सुरक्षा सावधानियों का पालन कर संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहें. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.
भूकंप को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर के कहा कि “मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हू।” वहीं आप नेती आतिशी ने भी पोस्ट कर कहा, “दिल्ली में अभी एक जोरदार भूकंप आया। भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सब सुरक्षित होंगे।”
भूकंप को लेकर गाजियाबाद के एक निवासी ने कहा, “भूकंप के झटके बहुत तेज थे। मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था। पूरी इमारत हिल रही थी।” वहीं दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री ने बताया कि, “भूकंप कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता बहुत ज्यादा थी। ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज गति से आई हो।”
ट्रेन का इंतजार कर रहे एक अन्य शख्स ने बताया कि, “हमें ऐसा लगा जैसे यहां जमीन के नीचे कोई ट्रेन चल रही हो… सब कुछ हिल रहा था।”
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025