breast cancer

‘शैल विन’ अभियानः कैंसर पीड़ितों को कार्ड बांटे, संजय प्लेस में बनेगा स्तन कैंसर जांच केन्द्र

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

बिभब परिवार की बेटी शैली शाह की प्रथम पुण्य तिथि ब्रैस्ट कैंसर के रोकने के लिए समर्पित

Agra, Uttar Pradesh, India. किसी भी परिवार के लिए अपनी संतान को खोना सबसे कष्टदायक होता है। इसी असहनीय पीड़ा से  गुजरा है बिभब (Bibhab) परिवार।  अपने हृदय की पीड़ा को अपने  अंदर ही दबाकर सामाजिक उत्तरदायित्व को महत्ता दी। अपनी प्रिय बिटिया शैली शाह की प्रथम पुण्यतिथि को ब्रैस्ट कैंसर के प्रति जागृति को समर्पित कर दिया।

महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया जा रहा

भारतवर्ष में ब्रैस्ट कैंसर से होने वाली मृत्युदर बहुत अधिक है और इसका सबसे प्रमुख कारण अज्ञानता, जागरूकता की कमी और संकोच की भावना है। इसी सबको ध्यान में रखते हुए  स्वर्गीय श्रीमती शैली शाह की स्मृति में इस दिन ’शैल विन’ के माध्यम से लड़कियों एवं महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रति जागृति अभियान प्रारंभ किया गया है, जो वर्ष भर चलेगा। इस ड्राइव का उद्देश्य महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा समाज में महिलाओं को सशक्त, स्वस्थ बनने और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक करना है। प्रत्येक माह की चार तारीख को अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

हर माह की चार तारीख महत्वपूर्ण

इसके अंतर्गत 04 जनवरी, 2021 को प्रातः 11 बजे इस अभियान का शुभारंभ हवन के साथ हुआ था, जिसमें विश्व के स्वास्थ्य और शांति की प्रार्थना की गई। ड्राइव के अंतर्गत ब्रेस्ट कैंसर पर एक वेबिनार का आयोजन 4 जनवरी को ज़ूम मीटिंग के द्वारा सायं चार बजे  किया गया, जिसमें डॉ. सीमा गुलियान, (विशेषज्ञ, स्तन कैंसर) टाटा मैमोरियल कैंसर हॉस्पिटल मुख्य वक्ता थीं। मासिक गतिविधि के अंतर्गत फरवरी माह की चार तारीख को इस बीमारी को हराकर जीवन जी रहे लोगों के अनुभवों के द्वारा स्तन कैंसर से लड़ रहे लोगों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा और सोच को जगाने का प्रयास सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया। उनके अनुभवों को साझा किए गए।

छात्रों ने कैंसर के खिलाफ एक हजार से अधिक कार्ड बनाए

इस माह की गतिविधि के अंतर्गत आगरा शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा एक हज़ार से अधिक कार्ड बनाए गए, जो कैंसर पीड़ितों एवं उनके परिजनों को आत्मबल और हिम्मत बढ़ाने में सहायक होंगे। शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे कैंसर पीड़ितों का आज इन कार्डों के माध्यम से ‌हौसला बढ़ाने का प्रयास किया गया। इन शुभकामना संदेशों को अनजाने लोगों के माध्यम से अचानक पाकर कैंसर पीड़ितों के चेहरों पर एक मधुर मुस्कान खिल गई।

डॉ. प्रियदर्शिनी देव ने कहा- काउंसलिंग की जरूरत

इसके साथ ही साथ सांय चार बजे ज़ूम मीटिंग के माध्यम से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हास्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर की कैंसर काउंसलर डॉ. प्रियदर्शिनी देव की वार्ता भी आयोजित की गई। डॉ. प्रियदर्शिनी ने कैंसर पीड़ितों एवं उनकी देखभाल करने वालों की काउंसलिंग की आवश्यकता के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस जागरूकता अभियान के तहत 4 जनवरी, 2022 तक एक ब्रैस्ट कैंसर डिटेक्शन केंद्र संजय प्लेस में बनाया जाएगा,जहाँ पर निशुल्क ब्रैस्ट कैंसर की जाँच की जाएगी, इसके बाद कहीं भी इलाज करवा सकते हैं।

इन्होंने बनवाए कार्ड

डॉ. सुशील गुप्ता ने याचना चावला (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल), प्रद्युम्न चतुर्वेदी (गायत्री पब्लिक स्कूल), डॉ. जी. एस. राणा (सिम्बोजिया स्कूल ), फादर एण्ड्रयू मैथ्यू कोरेया (सेंट पीटर्स कॉलेज), त्रिलोक सिंह राणा (ऑल सैंट्स स्कूल ), दीपिका त्यागी ( कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल ), अनिमेष दयाल (सनफ्लावर पब्लिक स्कूल ), मनीष गुप्ता (एस. एस. पब्लिक स्कूल ), डॉ. आर. एन. चौहान (सुमित राहुल गोयल स्कूल), चार्ल्स क्लेरेंस (डॉ. एम. पी. एस. वर्ल्ड स्कूल ), शुभांजलि पालीवाल (एयर फोर्स स्कूल ), शुचि मेहता,  डॉ. पायल सेठ, हिना तलवार, एस. के. सिंह (भारतीय विद्यापीठ बाल भारती स्कूल) एवं प्रियांशु अग्रवाल का कार्ड बनवाने एवं बनाने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।