new south bypass

न्यू दक्षिणी बाईपास में गड्ढे ही गड्ढे, सांसद राजुकमार चाहर ने नितिन गडकरी से की बात

POLITICS

New Delhi, Capital of India. दिल्ली और ग्वालियर रोड जोड़ने वाले आगरा के न्यू दक्षिणी बाईपास में गहरे गड्ढों का संज्ञान फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजकुमार चाहर ने लिया है। सांसद ने बाईपास की गंभीर स्थिति से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मोबाइल पर बात की। उन्होंने न्यू दक्षिणी बाईपास की स्थिति से अवगत कराया। इस समस्या के समाधान की मांग की ताकि इस हाईवे से गुजरने वाले लोग किसी बड़े हादसे का शिकार ना हो जाए।

 

होते रहते हैं हादसे

आपको बता दें कि न्यू दक्षिणी बाईपास पर बारिश के चलते सड़क किनारे की मिट्टी कट जाने से बाईपास में सड़क किनारे गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। एक नहीं बल्कि कई जगह पर बाईपास पर इसी प्रकार की स्थिति है बाईपास पर गहरे गहरे गड्ढे हो जाने के कारण कोई भी वाहन चालक कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है। बाईपास पर तेज गति से वाहन चलते हैं और वहां चालक एनएचएआई की थोड़ी सी कमी के चलते काल के गाल में समा सकते हैं।

 

450 करोड़ रुपए की लागत से साल 2016 में बना है न्यू दक्षिणी बाईपास

न्यू दक्षिणी बाईपास लगभग 32 किलोमीटर लंबा है। 450 करोड़ रुपए की लागत से साल 2016 में न्यू दक्षिणी बाईपास बना था। बारिश के कारण किनारे से मिट्टी कटना शुरू हो गया और अब उसमें गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। न्यू दक्षिणी बाईपास मथुरा से आने वाले वाहनों को आगरा के बाहरी इलाकों से निकालते हुए सीधे ग्वालियर रोड पर ट्रैफिक को उतारने के लिए बनाया गया था लेकिन यह जिला प्रशासन की अनदेखी की भेंट चढ़ गया है। एनएचएआई इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

 

विधायक चौधरी बाबूलाल ने नितिन गडकरी को लिखी थी चिट्ठी

बताया जाता है कि न्यू दक्षिणी बाईपास की स्थिति को देखते हुए फतेहपुरसीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखी थी और संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया था लेकिन उसके बावजूद भी एनएचएआई के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए थे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh