जनवरी का महीना खत्म होने को आया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में कोहरे और ठंड का सितम अभी भी जारी है। जिसकी वजह से राजधानी लखनऊ समेत तमाम जिलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। हालांकि, 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस और उसके बाद कुछ अगले पांच दिनों तक राहत के आसार नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग की माने तो पूरे उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार 25 जनवरी को मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी इलाकों में कई जगहों पर घने से भी बहुत अधिक घने कोहरा के छाए रहने के आसार हैं। कई जगहों पर कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश का मौसम अगले तीन दिन में 26 से 28 जनवरी तक शुष्क रहने के आसार हैं। इसके बाद कोहरे व कोल्ड डे से राहत मिलने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार को मुरादाबाद, अंबेडकर नगर, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी व बहराइच में कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, बिजनौर, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, मुरादाबाद, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, बदायूँ, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती के लिए कोहरे और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी है।
इसके अलावा आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आज़मगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। दूसरी तरफ ग़ाज़ीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फ़तेहपुर, बाँदा, हमीरपुर और जालौन में हल्के से मध्यम कोहरे छाए रहने के आसार हैं।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025