आगरा में दो जगह आग से हड़कंप, प्रतापपुरा में रोडवेज बस और सिकंदरा हाईवे पर कार में लगी आग

स्थानीय समाचार

आगरा। शहर में सोमवार को आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया। एक ओर प्रतापपुरा चौराहे के पास रोडवेज बस में आग लगी, तो दूसरी ओर सिकंदरा क्षेत्र में आगरा–मथुरा हाईवे पर चलती कार धू-धू कर जल उठी। दोनों ही मामलों में समय रहते लोगों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

प्रतापपुरा पर रोडवेज बस में लगी आग

प्रतापपुरा चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली से आगरा आ रही एक रोडवेज बस में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बस ईदगाह डिपो की बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि घटना से कुछ ही देर पहले बिजलीघर चौराहे पर सभी सवारियों को सुरक्षित उतार दिया गया था। उस समय बस में केवल चालक और परिचालक मौजूद थे, जो आग लगते ही तुरंत बाहर निकल आए।

आग की सूचना मिलते ही बस कंडक्टर शिवम चंद्र ने 112 पर कॉल किया। सूचना पर महज दो मिनट के भीतर पीआरबी 0002 मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग बुझाने में सहयोग किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सिकंदरा में चलती कार बनी आग का गोला

दूसरी घटना थाना सिकंदरा क्षेत्र में आगरा–मथुरा बाईपास पर हुई, जहां चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार पिता-पुत्र ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। इस घटना से हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और यातायात प्रभावित हुआ।

जानकारी के अनुसार, शाहगंज निवासी अकबर अपने पिता इसरार अहमद के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से किसी काम से निकले थे। सिकंदरा चौराहे से आगे बढ़ते ही कार के इंजन की ओर से बोनट में आग लग गई। चालक ने तुरंत वाहन रोककर दोनों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, वहीं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराया।

कोई जनहानि नहीं

दोनों घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग लगने की इन घटनाओं ने वाहन सुरक्षा और तकनीकी जांच की अहमियत को एक बार फिर रेखांकित कर दिया है। पुलिस और दमकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि वाहन में किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखने पर तुरंत सतर्कता बरतें और समय-समय पर तकनीकी जांच कराते रहें।

Dr. Bhanu Pratap Singh