दीपावली के लिए जेल में कैदी बना रहे ’पंचगव्य दीपक’

BUSINESS ENTERTAINMENT HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। मेड इन चाइना के विरोध के बीच मथुरा में जिला कारागार में निरूद्ध कैदी दीपावली के लिए पंचगव्य दीप तैयार कर रहे हैं। इसके लिए कल्पना मैत्रेय बाकायदा बंदियों को इसके लिए प्रशिक्षण दे रहे रही हैं। कल्पन मैत्रेय के मुताबिक 21 सितम्बर से 25 सितम्बर तक नियमितरूप से बंदियों को इस तरह के दीपक बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बंदी इस में रूचि ले रहे हैं।

गाय के गोबर से निर्मित श्री दीपक व हवन की लकडी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है
सकारात्मक गतिविधियों के तहत ठाकुर जी की पोशाक सिलने से लेकर दूसरे कई काम बंदी कर रहे हैं। इससे बंदियों को आत्म निर्भर भी बनाया जा रहा है। गाय के गोबर से निर्मित श्री दीपक व हवन की लकडी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला कारागार में निरूद्ध बंदी लगातार नये डिजाइन के पंचगव्य श्रीदीपक एवं एकादश सामग्री युक्त श्री हवन लकडी तैयार कर रहे हैं। शुक्रवार को इन दीपकों और लकडी को जिला कारागार के गेट पर प्रदर्शित किया जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh