असाधारण कार्रवाई: पाक वायुसेना ने किया 13 बड़े अधिकारियों का कोर्ट मार्शल

INTERNATIONAL

पाकिस्‍तानी वायुसेना ने असाधारण कार्रवाई करते हुए अपने करीब 13 बड़े अधिकारियों का कोर्ट मार्शल कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन सभी अधिकारियों पर पाकिस्‍तानी वायुसेना प्रमुख जहीर बाबर सिद्धू के भ्रष्‍टाचार का खुलासा करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि इन 13 में से 7 वरिष्‍ठ अधिकारी हैं। इनमें से तो अब रिटायर भी हो चुके हैं। इन सभी को अरेस्‍ट कर लिया गया है। इन अधिकारियों में एयर मार्शल अहसान रफीक, एयर मार्शल तारिक जिया और एयर मार्शल रिटायर जावेद सईद भी शामिल हैं। यह वही जावेद सईद हैं जिनके नेतृत्‍व में भारत के बालाकोट हमले को अंजाम देने के बाद पाकिस्‍तान की वायुसेना ने ऑपरेशन स्विफ्ट रेटोर्ट चलाया था।

एयर मार्शल जावेद सईद को पाकिस्‍तानी वायुसेना ने उठा लिया है और अब उनका कोर्टमार्शल कर दिया गया है। पाकिस्‍तानी वायुसेना प्रमुख के भ्रष्‍टाचार को पहले बहुत छिपाया गया लेकिन यह मीडिया में लीक हो गया। इसके बाद पाकिस्‍तानी वायुसेना ने जांच करवाई और अब करीब 13 अधिकारियों का कोर्ट मार्शल कर दिया है।

विशेषज्ञों के मुताबिक ये सभी ईमानदार अधिकारी हैं और उन्‍हें प्रताड़‍ित करने के लिए पकड़ा जा रहा है। इसके अलावा उन अधिकारियों को भी पकड़ा गया है जो वायुसेना प्रमुख के ठीक बाद आते हैं। पाकिस्‍तानी वायुसेना प्रमुख अपना कार्यकाल बढ़वाना चाहते हैं और माना जा रहा है कि वह अपने विरोधियों को निपटा रहे हैं।

पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख के बारे में खुलासा हुआ था कि उन्‍होंने हथियारों की खरीद में काफी धांधाली की और पैसा बनाया। इस खुलासे के बाद अब पाकिस्‍तानी वायुसेना प्रमुख बुरी तरह फंस गए हैं। उन पर भ्रष्‍टाचार के पैसे से महंगी गाड़‍ियां लेने और घर लेने का आरोप है। पाकिस्‍तानी एयर चीफ पर आरोप है कि उन्‍होंने अपने काबिल अधिकारियों को बिना काम की पोस्‍ट पर तैनात किया है ताकि वे उनके खिलाफ आवाज न उठा सकें। पाकिस्‍तानी सेना के कई अधिकारियों ने मिलकर वायुसेना प्रमुख जहीर बाबर सिद्धू के खिलाफ एक श्‍वेत पत्र जारी किया था।

इन अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख जहीर बाबर सिद्धू ने बहुत कम घंटे फाइटर विमान उड़ाया है और उनको एयर चीफ बनाया गया है। इस बीच अब पाकिस्‍तानी पत्रकार वजाहत एस खान ने इस कोर्ट मार्शल के मामले का खुलासा किया है। पाकिस्‍तानी वायु सेना ने माना है कि इन अधिकारियों को अरेस्‍ट किया गया है।

वहीं आरोप है कि पाकिस्‍तानी वायुसेना प्रमुख का नवाज शरीफ के साथ रिश्‍ता है। इस खुलासे के बाद अब पाकिस्‍तानी वायुसेना में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि इन सभी अधिकारियों के बारे में एक पत्रकार ने आईएसआई को जानकारी दे दी और अब उनकी गिरफ्तारी हुई है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh