अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दस साल के बच्चे की गुब्बारा फुलाने की वजह से अचानक तड़पतड़प कर मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुब्बारा फुलाते समय अचानक गुब्बारा फट गया। और बच्चे के मुंह में चला गया। गुब्बारे का टुकड़ा गले में चला गया।
जिसकी वजह से बच्चे की सांस की नली चोक हो गई। दम घुटने से वह तड़पने लगा। साथ खेल रहे बच्चों ने सारी बात परिवार के सदस्यों को बताई। आनन फानन में बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक बच्चे की मौत से उसके परिवार के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खाईखेड़ा का रहने वाले पप्पू का दस साल का बेटा बॉबी कक्षा पांच में पढ़ता है। गुरुवार की दोपहर वह घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उसने अपने हाथ में लिए गए गुब्बारे को फुलाने लगा।
गुब्बारा अचानक उसके मुंह में चला गया। जिसकी वजह से वह तड़पने लगा। बच्चे के साथ खेल रहे बच्चों ने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- होली मेला में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा का छलका दर्द, अगले वर्ष के लिए लिया ये संकल्प, RSS के स्टॉल पर पुष्पवर्षा - March 15, 2025
- जयपुर हाउस वेलफेयर सोसाइटी ने आगरा की सांस्कृतिक विरासत में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा, विपिन सचदेवा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, MP, MLA समेत अनेक VIP जुटे - March 15, 2025
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को शत प्रतिशत लागू कर यूपी को देश में रोल मॉडल के रूप में स्थापित करें: सीएम योगी - March 15, 2025