यूपी के सभी सरकारी कार्यालयों एवं भवनों में स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश जारी, 31 मार्च तक का दिया समय

REGIONAL





लखनऊ। यूपी के सभी सरकारी कार्यालयों एवं भवनों में स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। अभी तक मौखिक आदेश के तहत मीटर लगाए जा रहे थे।

पावर कॉर्पोरेशन का दावा है कि अब तक करीब 2000 से अधिक भवनों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को 31 मार्च तक पूरा किया जाना है।

अभी तक इस मामले में जारी कार्य की प्रगति काफी धीमे हैं। ऐसे में सरकारी कार्यालयों व भवनों में स्मार्ट मीटर लगाने के काम को तय समय सीमा में पूरा करने का आदेश जारी किया गया है।

साभार सहित




Dr. Bhanu Pratap Singh