ताजमहल

ताजमहल को रात्रि 11 बजे तक खोला जाए, आगरा बैंकॉक न बने

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने ताजमहल को रात्रि में 11 बजे तक खोलने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा- हम चाहते हैं कि आगरा बैंकॉक न बने, गोवा बन जाये।

https://www.youtube.com/watch?v=TAAuX_v4pps

अर्थव्यवस्था में सुधार होगा

सांसद बघेल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा- ताजमहल विश्व धरोहर है। ऐसे में प्रदेश की ही नहीं बल्कि देश का गौरव है। सांसद बघेल ने बयान देते हुए कहा कि ताज़महल को रात 11 बजे तक खोला जाए ताकि पर्यटक रात में भी ताजमहल का दीदार कर सकें। उन्होंने कहा कि ताज़महल के अगर रात्रि दर्शन शुरू होते है तो सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा। जिस तरह से वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है, उसमें कहीं न कहीं बढ़ोतरी होगी।

सुरक्षा एजेंसिया कमर कस लें

श्री बघेल ने कहा कि ताजमहल की सुरक्षा करने वाले केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और उत्तर प्रदेश पुलिस को भी कमर कस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी ये मांग है कि ताजमहल को नाइट लाइफ के लिए बढ़ाया जाए।