अलीगढ़। कोविड-19 से बचने के लिए शारीरिक दूरी, लॉकडाउन की समस्याओं से उभरने के लिए और सही वक्त से परीक्षाएं कराने को लेकर मंगलायतन विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत की गई। परीक्षा में अंतिम वर्ष के विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थी भी विवि द्वारा की गईं इन व्यवस्थाओं से प्रसन्न व संतुष्ट दिखे।
विद्यार्थियों पर नजर रखने के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया था। जहां फैकल्टी की ड्यूटी लगाई गई थी। विवि के कुलपाति प्रो. केवीएसएम कृष्णा, डीन मानविकी संकाय प्रो. जयंती लाल जैन, डीन प्रो.शिवाजी सरकार, कुलसचिव ब्रिग. समर वीर सिंह ने कंट्रोल रूम का निरिक्षण किया।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा सारी तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली गईं थीं। परीक्षा में विद्यार्थियों किसी प्रकर की समस्या न आए इसके लिए विवि द्वारा पहले ही मॉक टेस्ट आयोजित किए थे। साथ ही फैकल्टी को भी विशेष प्रशिक्षण पहले ही दिया गया था। उन्होंने बताया परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई। कण्ट्रोल रूम से विद्यार्थियों पर पूरे समय नजर रखी गई। उन्होंने बताया बुधवार को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षाएं 30 जून मंगलवार तक चलेंगी। जिसके बाद कुछ दिनों के अंदर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
वहीं, ऑनलाइन परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षा देने का यह अच्छा तरीका है। छात्र बादल ने कहा कि परीक्षा को लेकर काफी चिंताएं थी। लेकिन विवि द्वारा इस कठिन समय में ऑनलाइन परीक्षाएं कराई जा रहीं है। ये बहुत अच्छा है, इससे हम घर बैठे अपनी परीक्षाएं दे रहे हैं।
- NEET SS 2023 की तारीखों में संशोधन, परीक्षा अब नई तारीखों पर होगी - September 19, 2023
- UPSSSC PET Exam: तिथि घोषित, सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे - September 19, 2023
- SBI में 6 हजार से अधिक पद रिक्त, आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर - September 18, 2023