जगदम्बा मेडिकेयर जयपुर हाउस पर डॉ. बीके अग्रवाल ने मरीजों की जिज्ञासाओं को शांत किया
150 मरीजों की जांच, चयनित पांच मरीजों को ग्लूकोमीटर और इंसुलिन इंजेक्शन भेंट किए
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. विश्व मधुमेह दिवस (World diabetes day) पर आगरा विकास मंच (Agra vikas manch) ने निःशुल्क मधुमेह जांच महाशिविर (Free diabetes camp) और प्रदर्शनी लगाई। मधुमेह से संबंधित सभी जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक किया गया। चयनित मरीजों को ग्लूकोमीटर और इंसुलिन इंजेक्शन ( Glucometer and Insulin Injection) फ्री दिए गए। 150 से अधिक मरीजों की जांच की गई। आगरा विकास मंच के संस्थापक स्व. अशोक जैन सीए (Ashok jain CA) का स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई। 15 वर्ष पूर्व उन्होंने ही यह शिविर शुरू कराया था। इस महाशिविर से यह खुलासा हुआ है कि आगरा डायबिटीज बम पर बैठा हुआ है। अगर सावधानी न बरती तो स्थिति अनियंत्रित हो सकती है।
मरीजों के सवाल और डॉ. बीके अग्रवाल के जवाब
देश के जाने-माने डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. बीके अग्रवाल (Dr Bk Agrawal) के क्लीनिक जदगम्बा मेडिकेयर, जयपुर हाउस पर महाशिविर ठीक प्रातः नौ बजे शुरू हो गया। आने वाले प्रत्येक मरीज की आवश्यकतानुसार जांच की गई। प्रारंभिक सत्र में डॉ. बीके अग्रवाल ने मरीजों की जिज्ञासाओं को शांत किया। पैरों की झनझनाहट, मधुमेह में उतार-चढ़ाव, आंखों की रोशनी, इंसुलिन लगाने, मिठाई खाने या न खाने जैसे अनेक प्रश्नों को उत्तर डॉ. बीके अग्रवाल ने दिए। शिविर स्थल पर मधुमेह के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले पोस्टर लगाए गए थे। इनके माध्यम से मरीजों ने समझा कि मधुमेह कितनी खतरनाक बीमारी है।

इन्होंने किया उद्घाटन
दूसरा सत्र में उद्घाटन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी से विधायक चौधरी बाबूलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी, आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन, डॉ. बीके अग्रवाल, सुशील जैन ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
आगरा विकास मंच चिकित्सकों की छवि को सुधारेगा
चौ. बाबूलाल ने डॉ. बीके अग्रवाल और आगरा विकास मंच के श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई दी। उन डॉक्टरों की निंदा की जो शव को तब तक नहीं उठाने देते, जब तक कि भुगतान न हो जाए। उनमें मानवता होनी चाहिए। डॉक्टर को भगवान को दूसरा रूप कहा जाता है। आशा की कि आगरा विकास मंच चिकित्सकों की छवि को सुधारेगा।
स्व. अशोक जैन सीए को श्रद्धांजलि
उप्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने स्व. अशोक जैन सीए को श्रद्धांजलि दी। डॉ. बीके अग्रवाल को जीवन रक्षक अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी।

60 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलेंगे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आगरा विकास मंच के पुनीत कार्य की प्रशंसा की। आगरा में एक मेडिकल कॉलेज, जिला और महिला चिकित्सालय है। हम 60 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने जा रहे हैं, जिसके लिए चिकित्सकों की भर्ती होगी। मंच के माध्यम से अच्छे चिकित्सक मिलें। सेवा से काम करें। यहां के चिकित्सक जाएंगे तो विश्वास जमेगा। दो वार्ड के बीच में एक अस्पताल होगा।
मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ी
डॉ. बीके अग्रवाल ने कहा कि मधुमेह को लेकर जागरूकता बढ़ी है। अब लोग डॉक्टर के पास मधुमेह की जांच कराकर लाते हैं। इसी उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया है।
मधुमेह, रक्तचाप और हृदय रोग महामारी की तरह
गैर संचारी रोगों के समवन्य अधिकारी और उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष जैन ने कहा कि 10-15 साल से समाज के हर वर्ग में मधुमेह, रक्तचाप और हृदय रोग महामारी की तरह हैं। हमें स्वयं तथा पड़ोसियों को जागरूक करना पड़ेगा। वजन नियंत्रित करना होगा ताकि असमय मृत्यु से बच सकें। जाने-माने सर्जन डॉ. सुनील शर्मा ने महान विभूतियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

दिव्यांग हॉस्पिटल खुलेगा
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि स्व. अशोक जैन सीए की अंतिम इच्छा के रूप में आगरा में निःशुल्क दिव्यांग हॉस्पिटल दिसम्बर तक शुरू होने की आशा है। उन्होंने कामना की कि सभी की डायबिटीज नियंत्रित रहे। आज जांच हुई है, अगले 3 दिनों में प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक मरीजों को जांच के आधार पर डॉ. बीके अग्रवाल अपने क्लीनिक पर दवा लिखेंगे। मरीज अपने नम्बर के अनुसार आएं।
मंचासीन अतिथि
मंच पर डॉक्टर बाल रोग विशेषज्ञ अरुण जैन, मंच के प्रवक्ता संदेश जैन, ध्रुव जैन, जयराम दास, राकेश जैन भी विराजमान थे। सरस संचालन मंच के महामंत्री सुशील जैन ने किया।
ये जांचें हुईं
ब्लड शुगर जांच
न्यूरोपैथी (वीपीटी) यानी नसों की जांच
पैरों की वैस्कुलर डॉप्लर जांच (एबीआई)
ईसीजी
डाइबिटीज रैटिनोपैथी (आँख की जांच)
- Agra News: जूता कारोबारी के गोदाम और दुकान पर एसजीएसटी की कार्रवाई, बाजार में मचा हड़कंप - December 5, 2023
- दिवाली के बाद से अबतक 4000 रु. महंगा हुआ सोना, अभी और महंगा होने के आसार - December 5, 2023
- भाजपा नेता के होर्डिंग पर हिस्ट्रीशीटर, लोग कर रहे तरह-तरह की बातें - December 5, 2023