निर्जला एकादशी पर आत्मनिर्भर एक प्रयास के अध्यक्ष राजेश खुराना ने लगाई मीठे शरबत की प्याऊ

RELIGION/ CULTURE

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आत्मनिर्भर एक प्रयास द्वारा निर्जला एकादशी पर पुण्य का कार्य किया गया।

RO के ठंडे मीठे शरबत की प्याऊ एक्सपोर्ट पार्क इंडस्ट्रियल एरिया में वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना के प्रतिष्ठान के बाहर दोपहर १२ बजे से शाम तक लगाई गई।
औद्यौगिक निर्यात क्षेत्र के सैकड़ों स्वामियों कर्मचारियों व श्रमिकों राहगीरों ने ठंडे मीठे शरबत का पान किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश खुराना, सचिव रणवीत खुराना,अन्नु गुरुंग, अनिल शर्मा, राम निवास, संदीप, रिज़वान आदि उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh