निर्जला एकादशी पर लीडर्स आगरा ने वितरित किया मैंगो शेक

RELIGION/ CULTURE

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. लीडर्स आगरा ने निर्जला एकादशी पर वृहद स्तर पर शरबत और मैंगो शेक वितरण कार्यक्रम पारस पर्ल्स अपार्टमेंट के बाहर किया।

इस मौके पर संयोगवश परम संरक्षक सुरेश चंद गर्ग की विवाह की वर्षगांठ तथा संरक्षक रोहित गोयल के सुपुत्र मास्टर डुग्गु गोयल के जन्मदिन को भी मंदिर मे प्रसाद चढ़ा कर मनाया गया।

इस अवसर पर सुनील जैन, रोहित गोयल, ओमप्रकाश मेडतवाल, राहुल जैन,रवि गिड़वानी, निशांत जैन, राजू सविता, स्वीटी चौहान, आयुषी गुप्ता, राहुल वर्मा, राजदीप ग्रोवर, कैलाश मेडतवाल ने सेवा मे भाग लिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh