Agra(Uttar Pradesh, India)। जिला कन्नौज के विशुनगढ़ के बहादुरपुर गांव में कोरोना संक्रमित मिले 70 साल के दिल के रोगी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने कोरोना को मात दे दी। वह आगरा के श्री पारस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान संक्रमित हुए थे। स्वास्थ्य विभाग के लिए बेहद अहम माने जा रहे इस केस में सफलता मिलने के बाद लखनऊ केजीएमयू टीम के हौसले भी बुलंद हो गए हैं।
दिल की बीमारी के बावजूद कोरोना को दी मात
गुरुवार को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को केजीएमयू से छुट्टी दे दी गई। इनके अलावा पत्नी और दो बेटों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। तिर्वा के कोविड-19 हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने इनके सैंपल जांच के लिए फिर भेजे हैं। शुक्रवार को रिपोर्ट यदि निगेटिव आती है तो इन्हें भी छुट्टी दे दी जाएगी। अब सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की नातिन की ही रिपोर्ट निगेटिव आना बाकी है। नोडल अधिकारी डॉ. केसी राय ने बताया कि 70 साल की उम्र में दिल की बीमारी के बावजूद कोरोना को मात दी है। यह बड़ी बात है।