यूपी उपचुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर सूबे की सियासत गरमायी हुई है। अब समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी के इस नारे पर पलटवार करते हुए नया नारा जारी किया है। दरअसल, लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है- न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे।
समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर ‘न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे’ नारे वाले पोस्टर को महराजगंज जिला के सपा नेता अमित चौबे ने लगाया है। माना जा रहा है कि सपा ने इस पोस्टर के जरिए सीएम योगी पर पलटवार किया है। वहीं, लोकसभा चुनाव की तरह सपा एक बार फिर पीडीए वोटबैंक को साधने का प्रयास करेगी। इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया था, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सत्ताईस के सत्ताधीश बताया गया था।
बता दें कि सीएम योगी अपनी जनसभा में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे का इस्तेमाल करते रहे हैं। जिसका विपक्षी दलों पुरजोर विरोध किया है। इस बीच संघ के सरकार्यवाह होसबाले ने हाल ही में इस नारे का समर्थन करते हुए कहा था कि इसे हमें आचरण में लाना होगा। कुछ लोग हिंदू समुदाय को तोड़ने का काम कर रहे हैं। जिसके बाद प्रदेश की सियासत ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर गरमायी हुई है।
- मेरठ में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या, 10 बार साँप काटने की साजिश का पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज - April 17, 2025
- Agra News: भाजपा ने आयोजित की बाबा साहब सम्मान गोष्ठी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया संबोधित - April 17, 2025
- Agra News: जामा मस्जिद मामले में पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, तो व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान - April 17, 2025