ल
पाकिस्तान के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ (पीएमएल-एन) की नेता मरियम नवाज़ ने इमरान ख़ान पर चुटकी लेते हुए कहा है कि अब उनकी पार्टी एक रिक्शा में समा सकती है.
उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान अपने 26 साल के संघर्ष की बात करते हैं लेकिन ‘इसे बिखरने में सिर्फ़ 26 मिनट लगे.’
पाकिस्तान में इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद हुई हिंसा हुई थी. इसके बाद पार्टी के कई नेताओं ने इमरान ख़ान से किनारा कर लिया.
मरियम नवाज़ ने कहा, “आज वो (इमरान ख़ान) पार्टी के प्रेसिडेंट हैं, जनरल सेक्रेट्री हैं, चीफ़ ऑर्गनाइज़र हैं, प्रवक्ता हैं और पार्टी के इकलौते उम्मीदवार हैं.”
इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद उनके समर्थकों ने जमकर विरोध जताया था. उन्होंने सेना और सरकार की 20 से ज़्यादा इमारतों में तोड़फोड़ की थी.
उन्होंने कहा कि अब इमरान ख़ान अपने घर में अकेले बैठेंगे. उनका साथ छोड़ चुके तमाम नेता जहां से आए थे, वहीं चले गए हैं.
मरियम नवाज़ ने कहा, ‘इमरान ख़ान ने अपनी मर्ज़ी के आगे पाकिस्तान की सेना को सरेंडर कराने की पूरी कोशिश की लेकिन इसका उल्टा नतीजा निकला.’
उन्होंने कहा, ‘नौ मई के बाद लोगों को पता चल गया कि देश का असल दुश्मन कौन है.’
इमरान ख़ान की पार्टी के सौ से ज़्यादा नेता जहांगीर ख़ान तरीन की नई पार्टी इस्तेखाम पाकिस्तान पार्टी (आईपीपी) में शामिल हो गए हैं. जहांगीर ख़ान कभी इमरान ख़ान के ही सहयोगी थे.
- Agra News: भाजपा नेताओं के गढ़ में सड़कें बदहाल, गायत्री विहार में कीचड़ और गड्ढों से परेशान लोग खुद कर रहे मरम्मत - October 27, 2025
- देवीराम की मिठाई में निकले ‘कीड़े’: क्या सिर्फ़ चीनी में निकले हैं, या हमारे भरोसे में भी? - October 27, 2025
- सुल्तानपुर: अमर्यादित बयान और लापरवाही के आरोप में वीर सिंहपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद निलंबित - October 27, 2025