वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी टेक कंपनियों जैसे Google और Microsoft को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब कंपनियों को भारत जैसे देशों में नौकरियां देने के बजाय अमेरिका में रोजगार सृजन पर ध्यान देना चाहिए।
AI समिट 2025 के दौरान ट्रंप ने कहा कि बड़ी अमेरिकी कंपनियां चीन में फैक्ट्रियां और भारत में टेक वर्कर्स को हायर कर रही हैं, जबकि अमेरिकी नागरिकों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ये कंपनियां अमेरिका की स्वतंत्रता का लाभ उठाकर विदेशी निवेश कर रही हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा।”
ट्रंप ने इस मौके पर तीन नए AI नियम भी साइन किए। इनमें एक योजना “Winning the Race” है, जो अमेरिका को AI क्षेत्र में विश्व नेता बनाने के लिए बनाई गई है। एक अन्य आदेश के तहत फेडरल फंडिंग पाने वाली कंपनियों को राजनीतिक रूप से निष्पक्ष AI बनाना अनिवार्य होगा। ट्रंप ने वोक AI’ पर हमला बोलते हुए कहा, “हम वोक विचारधारा को खत्म कर रहे हैं। AI निष्पक्ष और सटीक होना चाहिए।”
-एजेंसी
- Agra News: 3 साल की बेटी को जंगली जानवर से बचाने के लिए निहत्थे ही भिड़ गई मां, बचा ली जान - August 19, 2025
- Agra News: मकान मालिक ने ही की थी फाइनेंस कंपनी में 11 लाख की चोरी, पुलिस ने रकम सहित दबोचा - August 19, 2025
- Agra News: विधायक निधि से कराए 96 लाख रुपये के विकास कार्यों का MLC विजय शिवहरे ने किया लोकार्पण - August 19, 2025