बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर ने अचानक शादी की खबर देकर सभी को चौंका दिया। स्वरा भास्कर ने 6 जनवरी को अपने फैंस को एक सोशल मीडिया पोस्ट से हैरान कर दिया, जिसमें वो दुल्हन के जोड़े में नजर आईं। कुछ दोस्तों और करीबियों की मौजूदगी में स्वरा ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली। जहां कुछ लोग उन्हें इस पर बधाई देते नजर आए तो कुछ ने ट्रोल भी किया। अब अदाकारा दोबारा शादी करने जा रही हैं। जी हां सही सुना आपने, एक्ट्रेस जल्द ही हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इनकी शादी की सभी रस्में शुरू होने वाली हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक कोर्ट मैरिज की घोषणा के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि मार्च में वह ट्रेडिशनल तरीके से शादी करेंगी। मार्च में हल्दी, मेंहदी, संगीत के फंक्शन को काफी धूमधाम से किया जाएगा। 11 से 16 मार्च के बीच दोनों शादी करने जा रहे हैं।
यह भी खबर है कि एक्ट्रेस बाकी स्टार्स की तरह लैविश वेडिंग न करते हुए सिंपल शादी ही करेंगी। वह डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय दिल्ली में अपने नाना और नानी के घर पर पूरे रस्मो-रिवाज के साथ शादी करेंगी। स्वरा ने सभी रस्मों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ये एक इंटीमेट इमोशनल वेडिंग होगी।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वरा भास्कर की शादी में हल्दी, मेहंदी, संगीत और फिर रिसेप्शन सभी फंक्शन होंगे शादी में शामिल होने वाले सभी करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलावा भेज दिया गया है। कार्ड में लिखा है, ‘हमसे जुड़ें और हमारी खुशियों में साझा हों। इस बसंत में जो ‘पागलपन’ है वो हम हैं।’
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026