UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एसडीएम ज्योति मौर्या जैसा मामला सामने आया है। हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली अंतर्गत बहगांव इलाके में एक महिला ने सरकारी नौकरी लगने के बाद अपनी पति को छोड़ दिया है। पीड़ित किसान कालीचरण ने पुलिस से गुहार लगाई है।
कालीचरण ने अपनी पत्नी से 2008 में शादी की थी। दोनो की दो बेटियां है। 2014 में कालीचरण ने खेती बाड़ी करके जैसे तैसे अपनी पत्नी को इंटरमीडिएट कराया। साल 2017 में नर्मदा ने ग्रेजुएशन पास कर लिया।
इसके बाद 2018 में पत्नी को आशा बहू के तौर पर सरकारी नौकरी मिल गई। पीड़ित कालीचरण का आरोप है कि सरकारी नौकरी लगते ही उसकी पत्नी का व्यवहार उसके प्रति बदलने लगा। पीड़ित कालीचरण का आरोप है कि नर्मदा का गांव के प्रधान शैलेन्द्र सिंह के साथ अवैध संबंध है।
जब उसने इसका विरोध किया तो प्रधान ने उसे जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया। पीड़ित ने पत्नी और ग्राम प्रधान शैलेन्द्र की अवैध संबंधों से जुड़ी कई आपत्तिजनक फोटोज को सबूत के तौर पर रखा है।
पीड़ित का कहना है कि दंबंगई करके शैलेन्द्र ने पीड़ित पति से तलाकनामे पर हस्ताक्षर करा लिया है। पीड़ित पति का आरोप है कि शैलेन्द्र जान से मारने और फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है। पीड़ित ने राठ कोतवाली में तहरीर दी है। साथ ही मामले में कार्रवाई करके पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025