राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 10 जुलाई को कृषि पर्यवेक्षकों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जिसके मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 430 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हालांकि ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होंगे। अधिसूचना राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है।
शैक्षिक योग्यता
आवेदकों को बीएससी पास होना चाहिए। इसके अलावा आवेदनकों की हिंदी भी अधिक होनी चाहिए।
आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है जबकि अधिकतम 40 वर्ष है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए जबकि अन्य अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देनी होगी।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों को एक लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा और फिर शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदक साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। फाइनल लिस्ट लिखित और इंटरव्यू को मिलाकर जारी की जाएगी।
सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन पढ़ें और अप्लाई लिंक पर क्लिक करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023