उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में सत्यमेव जयते ट्रस्ट के सहयोग से तीन और डायलिसिस मशीनें स्थापित

HEALTH PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में तीन और डायलिसिस मशीनें स्थापित की गई हैं। यह किडनी मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब यहां डायलिसिस मशीनों की संख्या 11 हो गई है और एक दिन में 33 मरीजों को यह सुविधा रियायती दरों पर मिलेगी।

सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने मनोज गुप्ता चांदी वाले, एसकेएस इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के संतोष शर्मा और सरीन पब्लिक चैरिटेबिल ट्रस्ट के डवी सरीन के आर्थिक सहयोग से तीन और डायलिसिस मशीनें अस्पताल प्रबंधन के सुपुर्द कीं। मुख्य अतिथि एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने सत्यमेव जयते ट्रस्ट, उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल और समाजसेवियों के प्रयासों की सराहना की। सत्यमेव जयते के अध्यक्ष मुकेश जैन ने एडीजी आगरा जोन से आग्रह किया कि संस्था समाजसेवा के लिए ही समर्पित है किन्तु कई बार सही व्यक्ति को लाभ मिले यह समझने में दिक्कत आती है। पुलिस थाने और वहां तैनात पुलिस कर्मी इसमें संस्था का सहयोग कर सकते हैं कि कौन वास्तविक लाभार्थी हैं।

 

उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल कीं प्रमुख डाॅ. जयदीप मल्होत्रा और डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने अस्पताल के मिशन को उजागर किया। कहा कि यह अस्पताल समाज और चिकित्सा के बीच एक पुल की तरह काम कर रहा है। उन्होंने स्व. डाॅ. प्रभा मल्होत्रा के विचारों से अवगत कराया।

 

वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डाॅ. आरसी मिश्रा ने कहा कि डायलिसिस सेवा को विस्तार की जरूरत है और मशीनों की संख्या बढ़ने से अधिक मरीज लाभान्वित हो सकेंगे। सत्यमेव जयते के महामंत्री गौतम सेठ ने सत्यमेव जयते द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों और सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला।

सिग्नस मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड के रीजनल बिजनेस हैड प्रशांत बजाज ने कहा कि अस्पताल में तीन और डायलिसिस मशीनें लगने से अधिक मरीजों को इस सेवा का लाभ मिल सकेगा। डॉ तरुण मित्तल की देखरेख में यहां डायलिसिस टेक्नीशियन पंकज शर्मा व स्टाफ मरीजों को निरंतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

 

इस दौरान बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मोनिका सिंह, डाॅ. संजय चतुर्वेदी, अशोक गोयल, डॉ केशव मल्होत्रा, डाॅ. शरत चंद्रा, डाॅ. विनोद माहेश्वरी, विष्णु चौधरी, क्षितिज अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, पल्लवी महाजन, रेखा नागपाल, डाॅ. मुनीश्वर गुप्ता, डॉ राजीव लोचन शर्मा, राकेश आहूजा, हरजीत सिंह सोढ़ी, सुनील जैन, ओमप्रकाश मेड़तवाल आदि मौजूद थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh