चौधरी उदयभान सिंह ने शुरू किया 77 विद्यालयों में पौधारोपण अभियान, पढ़िए खबर विस्तार से

Education/job REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट एवं स्वर्गीय श्री दाऊ दयाल शर्मा शिक्षक एकता दिवस समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में जनपद आगरा के 77 विद्यालयों में पौधारोपण किया जाना है। इस अभियान की शुरुआत श्री रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज, लोहामंडी , आगरा के प्रांगण में चौधरी उदयभान सिंह पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पौधारोपण से हुई।

 

इस अवसर पर चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि पर्यावरण बचाना है, तो पौधारोपण आवश्यक है। स्व. श्री दाऊ दयाल शर्मा शिक्षक एकता समिति और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा विद्यालयों में पौधारोपण से हमें पर्यावरण संरक्षण का अवसर मिला है।हम सभी को पौधारोपण में शामिल होना चाहिए। सिर्फ पौधा लगाकर ही कर्तव्यों की इतिश्री नहीं हो जाती, उनकी देखभाल भी अपने बच्चों की तरह करनी होगी।

 

विद्यालय परिसर में हुए पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ.
हरिनारायण चतुर्वेदी भारत विकास परिषद ने कहा कि जीवनदायिनी आक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष हैं, वृक्ष नहीं रहे तो जीवन संकट में पड़ जाएगा। उन्होंने सभी को एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने की शपथ दिलाई।


श्री रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य डॉ.अनिल कुमार वशिष्ठ ने कहा कि पौधारोपण को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। पर्यावरण के प्रति हमारी लापरवाही ही वर्तमान हालात की वजह है। कोरोना काल में आक्सीजन की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा था। पर्याप्त संख्या में पेड़ होते तो ऐसा नहीं होता।

 

इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. भोज कुमार शर्मा ने बताया कि आज इस अभियान का आगाज हुआ है। आज100पौधे लगाए गए हैं तथा इनकी देखभाल के लिए एक व्यक्ति एक पौधा की शपथ दिलाई गई है। इस अभियान में संगठन ने पौधे के संरक्षण के लिए “एक शिक्षक -एक पौधा” का नाम दिया है। जिससे कि हरेक पौधे की देखभाल हो सके।
आज संकल्प लिया गया है- स्वस्थ भारत हरित भारत।

इस अवसर पर डॉ सत्य प्रकाश शर्मा, सीताराम चाहर, कुलदीप जैन, डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ जमीर, मकसूद अली, शिव कुमार शर्मा, संजय पुण्डीर, संजू बाला, अनीता गौड, छाया तिवारी, राजमोहन शर्मा, प्रहलाद शर्मा, अनीता श्रीवास्तव, सुधीर कुलश्रेष्ठ, अरुण शर्मा, संजीव शर्मा, किशन यादव, नीरज मैसी, आशीष पांडे, डीपी सिंह, रामवीर सिंह, महेंद्र शर्मा, पंकज आदि ने पौध आरोपण किया। स्व श्री दाऊ दयाल शर्मा शिक्षक एकता दिवस पखवाड़े में 77 विद्यालयों में पौधारोपण की योजना तैयार की।

Dr. Bhanu Pratap Singh