नववर्ष पर ‘संवाद’ से संगठन को नई धार: भारतीय जाटव समाज ने गिनाईं उपलब्धियां, भविष्य का रोडमैप तय

REGIONAL

 

नववर्ष पर ‘संवाद’ से संगठन को नई धार: भारतीय जाटव समाज ने गिनाईं उपलब्धियां, भविष्य का रोडमैप तय

Live Story Time, Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
आगरा। नववर्ष के शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था भारतीय जाटव समाज (BJS) द्वारा आयोजित “संवाद” कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई,
जिसमें संगठन की अब तक की उपलब्धियों, आगामी कार्यक्रमों और भविष्य की रणनीति पर खुलकर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता भारतीय जाटव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने की।
यह आयोजन केवल बैठक नहीं, बल्कि संगठनात्मक ऊर्जा को रिचार्ज करने का मंच साबित हुआ।

बीते वर्ष के कार्यों की गहन समीक्षा

बैठक में वर्ष 2025 के दौरान संस्था द्वारा किए गए सामाजिक, शैक्षिक एवं संगठनात्मक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार जमीनी स्तर पर समाज के हित में निरंतर प्रयास किए गए और संगठन की पहचान को
राष्ट्रीय स्तर तक मजबूत किया गया।

प्रतिभाओं का सम्मान, कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा

इस अवसर पर पत्रकारिता जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले एवं संस्था से जुड़े प्रमुख साथियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल व्यक्तियों का, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता का भी था।

दिल्ली और भरतपुर बैठकों पर मंथन

निकट भविष्य में दिल्ली तथा
भरतपुर (राजस्थान) में प्रस्तावित बैठकों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। इन बैठकों को संगठन विस्तार और राष्ट्रीय संवाद की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया।

मुख्यमंत्री से संवाद और धरातल पर उतरे परिणाम

बैठक में जानकारी दी गई कि 3 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर
आगरा में बुद्धा पार्क के जीर्णोद्धार,
निजी क्षेत्र में आरक्षण तथा
धनौली में टूटने वाले 70 से अधिक घरों को बचाने संबंधी मांगों को
लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुरूप ये कार्य अब धरातल पर उतर चुके हैं,
जिसे संगठन की बड़ी उपलब्धि बताया गया।

राष्ट्रीय अधिवेशन और प्रदेश स्तरीय सफलता

बताया गया कि 7 सितंबर 2025 को आगरा के धनौली में संस्था का राष्ट्रीय अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसके बाद
7 दिसंबर 2025 को राजस्थान के महुआ में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा
की सहभागिता रही, जहां संस्था की मांग पर
दौसा में एक आयुर्वेदिक अस्पताल की स्वीकृति प्रदान की गई।

संगठनात्मक एकता का संकल्प

बैठक सामाजिक एकता, संगठन की मजबूती और भविष्य की कार्ययोजना को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई।
वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि संवाद ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है

गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति

बैठक में नेत्रपाल सिंह (प्रदेश अध्यक्ष),
एस.पी. सिंह (महाप्रबंधक, गेल इंडिया),
लायक सिंह,
डॉ. मुन्नालाल भारतीय,
श्री भारत सिंह (एडवोकेट),
अर्जुन सिंह (एडवोकेट),
प्रवीण कुमार,
एस. सिंह,
रविंद्र सिंह,
तेज कपूर,
वीरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्यजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

संपादकीय

नववर्ष पर आयोजित “संवाद” कार्यक्रम यह स्पष्ट संदेश देता है कि
भारतीय जाटव समाज केवल कार्यक्रमों की औपचारिकता में विश्वास नहीं करता,
बल्कि परिणाम देने वाली राजनीति और समाजसेवा को अपना मूल मंत्र मानता है। मुख्यमंत्री स्तर तक संवाद,
धरातल पर उतरते निर्णय, राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय अधिवेशन—ये सभी संकेत हैं कि संगठन अब भावनाओं से आगे बढ़कर
ठोस नीतियों और प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में अग्रसर है।

आज आवश्यकता है कि ऐसे सामाजिक संगठन जाति या वर्ग की सीमाओं से ऊपर उठकर समावेशी विकास की आवाज बनें।
भारतीय जाटव समाज का यह प्रयास उसी दिशा में एक सशक्त कदम है।
संवाद, संगठन और संघर्ष—तीनों का संतुलन ही किसी भी सामाजिक आंदोलन को
दीर्घकालिक बनाता है, और यह बैठक उसी संतुलन का जीवंत उदाहरण है।

डॉ भानु प्रताप सिंह, संपादक

 

Dr. Bhanu Pratap Singh