नवागत डीएम ने जनपद में चल रहीं कल्याणकारी योजनाओं की हकीकत को जाना

BUSINESS HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE लेख वायरल साक्षात्कार

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रट सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन की नवीन प्राथमिकताओं वाले 37 बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स, टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान मित्र, गोल्डेन कार्ड, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
निर्माणाधीन गो आश्रय स्थल के निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के सम्बन्ध में प्रति सप्ताह कैम्प लगवाकर लोगों के अधिक से अधिक कार्ड बनवाये जाये जिससे उनका निःशुल्क ईलाज किया जा सके। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन गो आश्रय स्थल के निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की तो मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया तीन गौशालओं का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय, मिशन कायाकल्प, पंचायत भवन की समीक्षा की। मिशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यो की जियो टैगिंग न होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि एडीओ पंचायत की बैठक बुलाकर मिशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यो की जियो टैगिंग कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये।
दुग्ध सहकारी समितियां अब तक सक्रिय नही है उन्हे नोटिस निर्गत किया जाये

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शिकायतों का शत् प्रतिशत निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जो दुग्ध सहकारी समितियां अब तक सक्रिय नही है उन्हे नोटिस निर्गत किया जाये और यदि नोटिस देने के बाद भी सक्रिय नही होते है तो उन्हें निरस्त कर दिया जाये।
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत् प्रतिशत पात्र व्यक्ति को अवश्य मिले

इसी प्रकार समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग सहित आदि विभागों की समीक्षा की। अन्त में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, उसका शत् प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्ति को अवश्य मिले और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता न बरती जाये। 15 फरवरी तक इस वित्त वर्ष के बडे कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सभी कार्यों को शत प्रतिशत 15 फरवरी तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रट सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी कार्यों को शत प्रतिशत 15 फरवरी तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़ ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं की संख्या 12, लक्षित निर्माण कार्यों की संख्या 165, अनारम्भ कार्य 8 हैं जो धनाभाव, कोर्टकेस तीन अन्य कारण, 34 कार्यों की भौतिक प्रगति 33 प्रतिशत, 54 कार्यों की भौतिक प्रगति 66 प्रतिशत एवं 45 कार्यों की भौतिक प्रगति 99 प्रतिशत है, जिसमें 24 कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। जनपद मथुरा 2020 के वित्तीय वर्ष में संचालित विभिन्न कार्यों की स्वीकृत लागत 1679.2763 करोड़, अवमुक्त धनराशि रूपये 765.4753 करोड़, जिसमें रूपये 594.9240 करोड़ व्यय हो चुका है।

100 बैडेड, गोवर्धन, छाता, कोटवन, चौमुहा एवं राया में बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य हो रहा है
श्री गौड़ ने बताया कि राजकीय निर्माण निगम द्वारा जनपद मथुरा में स्थित गोवर्धन पर्वत में तलहटी परिक्रमा मार्ग के पर्यटन विकास कार्य एवं ट्रांजिट हॉस्टल चार ब्लॉक पुलिस लाइन के निर्माण कार्य, उत्तर प्रदेश
स्टेट कन्स्ट्रेक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के छह कार्य कस्तूबरा गांधी मुडेशी परिसर में एकेडिमिक ब्लॉक एवं 100 बैडेड, गोवर्धन, छाता, कोटवन, चौमुहा एवं राया में 100 बैडेड कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट-32 अलीगढ़ द्वारा दो कार्य किये जा रहे हैं, जो थाना महावन में 56 व्यक्तियों की बैरक तथा श्रेणी-1 स्पेशल, 25 नग श्रेणी-2 के 10 नग तथा श्रेणी-3 के 10 नग आवासों का निर्माण कार्य एवं महावन थाना में एक प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य कोर्ट केस की बजह से प्रारम्भ नहीं किये गये हैं।

नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत सीवरेज पुनर्रोद्वार योजना के कार्यो एवं प्रगति का निरीक्षण किया
इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड द्वारा जनपद मथुरा में निरीक्षण भवन के द्वितीय तल पर दो अतिरिक्त सूट का निर्माण एवं साज सज्जा कार्य चल रहा है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा महिला आश्रम सदन वृन्दावन का कॉमन किचित डायनिंग हॉल का निर्माण कार्य, यू.पी.आर.एन.एस.एस. द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक कोटवन में महिला छात्रावास का निर्माण कार्य प्रगति की ओर हैं। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने लक्ष्मी नगर स्थित केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत सीवरेज पुनर्रोद्वार योजना के कार्यो एवं प्रगति का निरीक्षण किया। सहायक अभियंता प्रवीन माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण की कुल लागत रूपये 250.67 करोड़ में 40 प्रतिशत का व्यय भारत सरकार एवं 60 प्रतिशत निर्माण एजेन्सी एमडब्लूएनपीएल द्वारा वहन किया जायेगा। योजना के 15 वर्षों के अनुरक्षण कार्य हेतु 187.28 करोड़ भारत सरकार द्वारा प्रदान किये जायेंगे तथा रूपये 22.50 करोड़ अन्य मदों में व्यय हेतु स्वीकृत किये गये हैं। इस योजना के कार्यों को माह जून 2021 तक पूर्ण किया जाना है। इस योजना को 8 माइलस्टोन में बांटा गया है, जिसमें 6 माइलस्टोन को पूर्ण कर लिया गया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh